Samachar Nama
×

Moradabad हादसों में रिटायर्ड रेल कर्मचारी समेत दो की मौत,कुन्दरकी में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार बुजुर्ग को रौंदा, शरीफनगर में बाइक के पोल से टकराने से युवक की जान गई
 

Moradabad हादसों में रिटायर्ड रेल कर्मचारी समेत दो की मौत,कुन्दरकी में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार बुजुर्ग को रौंदा, शरीफनगर में बाइक के पोल से टकराने से युवक की जान गई

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   अलग- अलग हादसों में  रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी समेत दो की मौत हो गई. जबकि कई लोग घायल हो गए. पहले हादसे में कुन्दरकी थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह अज्ञात वाहन ने बाइक को रौंद दिया. हादसे में बाइक सवार संभल निवासी रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी की मौत हो गई.
संभल जिले के बनियाठेर थाना क्षेत्र के मोहल्ला अशोकनगर देवरखेड़ा निवासी बिजेंद्र सिंह(65) रेलवे के चौकीदार पद से रिटायर्ड थे. परिवार में पत्नी गुलाबदेवी, बेटी अनीता और तीन बेटे संजय, सोनू व सुदर्शन हैं. बिजेंद्र सिंह की बेटी अनीता की शादी मुरादाबाद में कटघर थाना क्षेत्र के गुलाबगाड़ी चुंगी के पास हुई है. अनीता की सास का कुछ दिन पूर्व निधन हो गया था. बुधवार को उनके दसवें का कार्यक्रम था. जिसमें शामिल होने के लिए सुबह ही बिजेंद्र सिंह बाइक पर घर से मुरादाबाद के लिए निकले थे. बताया गया कि रास्ते में कुन्दरकी थाना क्षेत्र में डोमघर के पास पहुंचे तभी किसी वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दिया.

हादसे में बिजेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां उपचार के दौरान थोड़ी देर बाद ही उन्होंने दम तोड़ दिया. थोड़ी देर बाद ही सूचना पाकर परिवार के लोग भी जिला अस्पताल मोर्चरी पर पहुंच गए. जहां एसआई अर्जुन त्यागी ने पंचनामा भरकर शव का पोस्टमार्टम कराके परिजनों को सौंप दिया. वृद्ध बिजेंद्र सिंह की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा है.
दूसरा हादसा शरीफनगर में हुआ. कासमपुर के पास बुधवार की रात बाइक पोल से टकराने से एक युवक की मौत हो गई जबकि उसका साथई गंभीर रूप से घायल हो गया.
दोनों युवक किसी काम से उत्तराखंड स्थित महुआ डाबरा गए थे. वहां से लौटते समय रात में ये हादसा हो गया. हादसे में शरीफनगर निवासी एजाज उर्फ भूरा व गयूर घायल हो गए. उनकी हालत गंभीर देख उनके जसपुर स्थित चिकित्सक के पास ले जाया गया. चिकित्सक ने एजाज उर्फ भूरा (25) को मृत घोषित कर दिया तथा गयूर की हालत की गंभीरता को देखते हुए उसको काशीपुर रेफर किया. एजाज की मौत की खबर सुनकर उसके परिजनों के साथ-साथ पूरे गांव में गम का माहौल छा गया. रात में ही उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए मुरादाबाद भेजा गया.
गुरुवार की शाम एजाज के शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया. एजाज पांच भाई और तीन बहनों में दूसरे नंबर पर था. वहीं बाइक पर बैठे गयूर को सऊदी अरब की फ्लाइट है. वह काशीपुर स्थित एक अस्पताल में भर्ती है.


मुरादाबाद न्यूज़ डेस्क
 

Share this story