Samachar Nama
×

Moradabad गैंगस्टर की 8.19 करोड़ की संपत्ति कुर्क, जेल में बंद है बिलारी निवासी सूद कारोबारी अनुकूल चौधरी, कुछ ही साल में खड़ा किया था करोड़ों का साम्राज्य
 

Moradabad गैंगस्टर की 8.19 करोड़ की संपत्ति कुर्क, जेल में बंद है बिलारी निवासी सूद कारोबारी अनुकूल चौधरी, कुछ ही साल में खड़ा किया था करोड़ों का साम्राज्य


उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  सूद माफिया घोषित बिलारी के गांव ग्वारऊ निवासी गैंगस्टर अनुकूल चौधरी की 8.19 करोड़ की चल-अचल संपत्ति  कुर्क कर दी गई. एसपी देहात और एसडीएम ने टीम के साथ पहुंच कर संपत्ति कुर्क करने का बोर्ड लगवाने के साथ मुनादी भी कराई. फिलहाल आरोपी जेल में बंद है.

बिलारी थाना क्षेत्र के गांव ग्वारऊ निवासी अनुकूल चौधरी बिलारी के मोहल्ला हुकूमत नगर साहूकुंज में आलीशान मकान बना रखा है. बीते सितंबर माह में पुलिस ने उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए सूद माफिया घोषित किया था. शासन द्वारा ब्याज का अवैध कारोबार करने वालों पर चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस उसके ऊपर भी नकेल कस रही थी. इसी कड़ी में  एसपी देहात संदीप कुमार मीणा, एसडीएम बिलारी राजबहादुर सिंह व सीओ सलोनी अग्रवाल भारी पुलिस बल के साथ आरोपी के घर पहुंचे. पुलिस ने आरोपी अनुकूल चौधरी का हुकूमत नगर स्थित आलीशान मकान कुर्क कर दिया. मोहल्ले में मुनादी करा कर उसकी संपत्ति पर प्रशासन ने अपना बोर्ड भी लगवा दिया. इसके अलावा बिलारी ईदगाह के पास स्थित भूखंड, गांव ग्वारऊ में स्थित घर और खेती की जमीन, बिलारी के मुरादाबाद रोड स्थित दुकान को भी पुलिस-प्रशासन की टीम ने कुर्क कर दिया. एसपी देहात संदीप कुमार मीणा ने बताया कि सूद माफिया अनुकूल चौधरी की जो चल-अचल संपत्ति कुर्क की है उसकी कुल कीमत 8 करोड़, 19 लाख 56 हजार 444 रुपये आंकी गई है. कुर्क की गई संपत्ति में मकान, प्लाट ,भूमि ,बैंक बैलेंस, एफडी आदि शामिल है.
जमीन के विवाद के बाद ले रखी थी पुलिस सुरक्षा
बिलारी. सूदखोर अनुकुल चौधरी पूर्व में पुलिस सुरक्षा भी ले चुका था. दरअसल कई साल पहले कुर्बानी वाली जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. उसमें अनुकूल चौधरी ने ही कोर्ट में केस डाल रखा था. जान को खतरा बताते हुए उसने हाईकोर्ट के आदेश पर पुलिस सुरक्षा प्राप्त कर रखी थी.
भाजपा नेता व अधिवक्ता से पंगा लेना पड़ा भारी
अनुकूल चौधरी के अवैध सूदखोरी का गोरखधंधा बहुत तेजी से फलफूल रहा था. उसकी मुश्किलें अचानक उस समय बढ़ती शुरू हुई जब गांव की चली आ रही रंजिश के चलते वह अधिवक्ता के विरुद्ध मुकदमे आदि भी दर्ज कराया. इसके अलावा एक भाजपा नेता से जमीन को लेकर भी विवाद रहा.

अनुकूल चौधरी पर दर्ज हैं सोलह मुकदमे
आरोपी अनकुलू चौधरी कितना शातिर सूदखोर था इसका अंदाजा उसके खिलाफ दर्ज मुकदमों की संख्या से लगाया जा सकता है. सीओ बिलारी सलोनी अग्रवाल ने बताया कि आरोपी अनुकूल चौधरी के खिलाफ धोखाधड़ी, हत्या,आदि के 15 मुकदमे दर्ज था.
पैसे देने से पहले ब्लैंक चेक पर कराता था साइन
सूद कारोबारी अनुकूल चौधरी किसी को भी ब्याज पर पैसे देने से पहले उससे एक साइन किया हुआ ब्लैंक चेक ले लेता था. उसमें डेट तक नहीं डाली जाती थी. जब उधार लेने वाला उसे रकम नहीं लौटाता था तो चेक बाउंस कराके उसके खिलाफ केस भी दर्ज करा देता था.
एक साल में लाख रुपये हो जाते थे दो लाख
बिलारी. पुलिस-प्राशसन ने सूदखोरी के जिस आरोपी अनुकूल चौधरी की संपत्ति कुर्क की है वह क्षेत्र के अपने अनूठे कार्यशैली के लिए चर्चित रहा है. बताया गया कि आरोपी के ब्याज की रकम दिन दूनी रात चौगुनी की रफ्तार से बढ़ती थी. लोगों की माने तो ब्याज इस कदर वसूलता था कि एक लाख की रकम लेने पर साल भर बाद दो लाख रुपये तक लौटाना पड़ता था. आरोपी जरूरतमंदों को मोटे ब्याज पर रकम देकर उन्हें जाल में फंसा लेता था. इसके बाद रकम न देने पर उनकी जमीन, मकान तक का एग्रीमेंट कराके कब्जा कर लेता था. उसके ब्याज की उगाही के लिए कुछ लड़कों के भी रख रखा था.


मुरादाबाद न्यूज़ डेस्क
 

Share this story