उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क अगर आपके दांत अचानक से सफेद नजर आने लगे हैं तो आपको डॉक्टर को दिखाने में देरी नहीं करनी चाहिए. कई बार यह दांतों में कीड़ा लगने से पहले का लक्षण होता है. इस स्थिति में ही रोकथाम कर देने से कीड़ा दांतों को नुकसान पहुंचने का सबब नहीं बन पाता. इसके चलते रूट कैनाल ट्रीटमेंट आदि लंबे इलाज की प्रक्रिया से गुजरने से छुटकारा मिल जाता है- यह बात यमुनानगर से आए दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नीरज गुगनानी ने कही. होटल होलीडे रीजेंसी में आयोजित इंडियन डेंटल एसोसिएशन की स्टेट कॉन्फ्रेंस में उन्होंने दांतों में कीड़ा लगने की रोकथाम से जुड़ी आईकॉन तकनीक के बारे में जानकारी दी.
अलीगढ़ के जियाउद्दीन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर आरके तिवारी ने बताया कि दांतों की गंभीर समस्या से पीड़ित कई मरीज दंत प्रत्यारोपण की जरूरत महसूस करते हैं लेकिन बहुत से मामलों में रूट कैनाल ट्रीटमेंट से ही काम चल जाता है. यह ट्रीटमेंट कारगर साबित होता है. दिल्ली से आए डॉक्टर एसपी अग्रवाल ने दंत रोग विशेषज्ञों को मरीजों की उचित चिकित्सा के लिए सही तरीके से सेट अप करने के बारे में मार्गदर्शन दिया. इंडियन डेंटल एसोसिएशन की मुरादाबाद शाखा के साइंटिफिक चेयरमैन डॉ आशीष सिन्हा ने बताया कि स्टेट कॉन्फ्रेंस के समापन से पूर्व कार्यकारिणी का चुनाव किया गया.
एसोसिएशन की नई प्रांतीय कार्यकारिणी निर्विरोध चुन ली गई. आयोजन में डॉ पीएन टंडन, डॉक्टर समर्थ अग्रवाल, आयोजन सचिव डॉ.रोमिल सिंघल, डॉक्टर पुलकित, डॉ. वैभव, डॉक्टर सलमान अख्तर, डॉक्टर अदनान अहमद आदि का सक्रिय सहयोग रहा.
मुरादाबाद न्यूज़ डेस्क

