
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क लोहिया नगर थाना क्षेत्र के फतेहउल्लापुर में रात रास्ते में गाड़ी खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. पुलिस ने चार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया है. एक पक्ष की महिला ने थाने में तहरीर दी है.
फतेहउल्लापुर में शेर सिंह परिवार के साथ रहते हैं. उनका ब्रेड सप्लाई का काम है. रात वह माल लेकर घर आये और माल उतारने लगे. पड़ोस में रहने वाले आशीष और किशन वहां आ गए और गाड़ी हटाने की जिद करने लगे. आरोप है आशीष और किशन ने शेर सिंह व उनके परिवार के साथ मारपीट की, जिसमें शेर सिंह, उनकी बहन हिमांशी, भांजा अनुज और भाई प्रमोद घायल हो गए. पुलिस ने शेर सिंह सहित परिवार के चारों सदस्यों को अस्पताल भिजवा दिया. रात में शेर सिंह की पत्नी सविता ने थाने में आकर तहरीर दी. इंस्पेक्टर केपी सिंह का कहना है जांच की जा रही है.
डेयरी संचालक पर बदमाशों का हमला
भावनपुर के ऐतमादपुर गांव के बाहर रजवाहे की पटरी पर कुछ बदमाशों ने युवक पर हमला कर लूट का प्रयास किया. इसी दौरान कुछ राहगीर पहुंच गए, जिसके बाद बदमाश फरार हो गए. इस संबंध में पुलिस को तहरीर दी गई है.
शाहपुर कुलीपुर गांव निवासी प्रदीप सिंह डेयरी संचालक हैं. प्रदीप ने बताया कि 13 की देरशाम करीब 7.30 बजे वह अपने गांव से मेरठ दूध लेकर आ रहे थे. ऐतमादपुर गांव के पास रजवाहे की पटरी पर चार बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और गिरा दिया. इसके बाद नकाबपोश बदमाशों ने मारपीट करते हुए लूट का प्रयास किया. इसी दौरान राहगीर वहां पहुंच गए.
मेरठ न्यूज़ डेस्क