Samachar Nama
×

Meerut  इंजेक्शन से 12 टीबी मरीजों की हालत बिगड़ी, सीएमओ को टीम बनाकर जांच के आदेश, डीएम ने कहा-सभी मरीजों की हालत ठीक, जांच कर की जाएगी कार्रवाई
 

टीबी


उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  जिला अस्पताल में इंजेक्शन से  देर रात 12 टीबी मरीजों की तबीयत बिगड़ गई. सभी मरीजों को इमरजेंसी में भर्ती किया गया. सूचना पर स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन में हड़कंप मच गया.
डीएम दीपक मीणा ने कहा है कि एहतियात के तौर टीबी की उस दवा के वितरण पर रोक लगा दी है. सीएमओ को टीम बनाकर जांच को कहा गया है. मरीजों की स्थिति ठीक है. अपर निदेशक स्वास्थ्य डा.अर्चना त्यागी की अध्यक्षता में जांच टीम का गठन कर दिया गया है. जांच शुरू कर दी गई है.
चिकित्सकों के अनुसार जिला अस्पताल में टीबी के मरीजों का नियमित इलाज चलता है.  टीबी मरीजों को इंजेक्शन दिया गया.  देर रात 12 से अधिक मरीजों की हालत बिगड़ने लगी. किसी को तेज बुखार तो किसी को उल्टी होने लगी. कई मरीजों को सांस लेने में दिक्कत आने लगी. तुरंत इमरजेंसी के चिकित्सकों ने एसआईसी डा.ईश्वरी देवी बत्रा को सूचना दी. सीएमओ और अन्य वरिष्ठ चिकित्सकों को जानकारी दी गई. 12 मरीजों को इमरजेंसी में भर्ती कराया.


दो घंटे गहन चिकित्सा के बाद सभी मरीजों की स्थिति ठीक होने पर वार्ड में भेज दिया गया. मरीजों की स्थिति अब खतरे से बाहर है. जिला अस्पताल और स्वास्थ्य विभाग की टीम नजर रखे हैं. टीबी की दवा को सील कर दिया है. संबंधित दवा के वितरण पर रोक लगा दी है.


मेरठ न्यूज़ डेस्क
 

Share this story