Samachar Nama
×

Meerut  विवाद में जमकर चले लाठी-डंडे, एक की मौत, चार लोग घायल

Sikar रास्ते के विवाद को लेकर महिला से मारपीट: पड़ोसी परिवार ने की पिटाई

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  थाना हाइवे के अंतर्गत  रात द्वारिकेश कॉलोनी में छेड़छाड़ को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. आरोप है कि एक पक्ष ने घर में घुस गाली गलौज की. विरोध करने पर नामजदों ने लाठी-डंडा, सरिया आदि से हमला कर दिया. घटना में एक की मौत हो गई और चार घायल हो गये. पुलिस 13 नामजदों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें तलाश कर रही है.

हाइवे क्षेत्र स्थित द्वारिकेश कॉलोनी निवासी छत्रपाल ट्रक चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था.  रात छेड़खानी की बात को लेकर छत्रपाल और पड़ोसी कमल में विवाद हो गया था. आसपास के लोगों ने दोनों को समझा बुझाकर मामला शांत करा दिया. आरोप है कुछ देर बाद कमल करीब दर्जन भर परिजन साथियों के साथ लाठी-डंडा, सरिया आदि से लैस हो छत्रपाल के घर में घुस गया और गाली गलौज की. विरोध करने पर नामजदों ने छत्रपाल पर हमला कर दिया. छत्रपाल को बचाने आयी विमला, कृष्णा, मोहन, जयपाल को भी नामजदों ने मारपीट कर घायल कर दिया और आरोपी भाग गये. लोगों की सूचना के काफी देरी से इलाका पुलिस पहुंची. मौका मुआयना कर लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया. छत्रपाल के भाई मोहन सिंह की तहरीर पर पुलिस ने 13 नामजदों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी.

 तड़के घायल छत्रपाल की मौत हो गयी. इसकी जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज मामले की जांच में जुट गयी. मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने आधा दर्जन महिला समेत 13 खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. सीओ रिफाइनरी श्वेता वर्मा ने बताया कि पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर नामजदों के खिलाफ जानलेवा हमला और हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में संभावित स्थलों पर दबिशें दी जा रही हैं. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा. थाना प्रभारी निरीक्षक हाइवे ने बताया कि छत्रपाल और कमल साथ में बैठकर खाते-पीते थे.  शाम नशे के दौरान दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. कमल पक्ष ने छत्रपाल के घर में घुसकर हमला कर छत्रपाल व परिजनों को घायल कर दिया था. उसकी मौत हो गयी. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

 

 

मेरठ न्यूज़ डेस्क

Share this story