
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क हस्तिनापुर क्षेत्र में गंगनहर पटरी पर एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई. महिला की गला रेतकर हत्या की गई थी. सूचना पर पहुंची पुलिस तफ्तीश में जुट गई. मृतका के पास से मिले आधार कार्ड से शिनाख्त हो गई, जिसके बाद शव को मोर्चरी भिजवा दिया गया.
ग्राम अकबरपुर इच्छाबाद के जंगल में भद्रकाली पुलिस चौकी से 200 मीटर दूर मध्य गंग नहर पटरी पर एक महिला का शव मिलने पर हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. हस्तिनापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. महिला का गला रेतकर हत्या की गई थी. शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए गए.
मोबाइल और आधार कार्ड मिला मृतका के पास से पुलिस को एक मोबाइल और आधार कार्ड बरामद हुआ, जिससे उसकी पहचान मीनू (32) पुत्री बनवारी लाल हाल निवासी परतापुर के रूप में हो गई. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर मोर्चरी भिजवा दिया. माना जा रहा है महिला यहां दर्शन करने आई थी. इसी दौरान किसी ने यह वारदात कर दी. पुलिस के अनुसार, मृतका मीनू मूलरूप से गाजियाबाद के थाना इंद्रापुरम अंतर्गत विजयनगर की रहने वाली थीं. उसकी शादी परतापुर निवासी युवक से हुई थी.
जानकारी मिल रही है कि पिछले कुछ समय से महिला अपने पति से अलग रह रही थी. पुलिस पति से संपर्क करने का प्रयास कर रही है.
मोबाइल फोन में मिलीं रिकार्डिंग की जांच
पुलिस की मानें तो जो मोबाइल फोन महिला के पास मिला है, उसमें काफी कॉल मिली हैं. इन कॉल की रिकार्डिंग तक मौजूद हैं. पुलिस इन नंबरों की मदद से पड़ताल कर रही है. दावा किया जा रहा है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.
महिला की गला रेतकर हत्या की गई है. पुलिस को मोबाइल व आधार कार्ड मिला है. उसके परिजनों से संपर्क का प्रयास किया जा रहा है. फोन में काफी कॉल मिली हैं, जिसके आधार पर जांच चल रही है - कमलेश बहादुर, एसपी देहात
मेरठ न्यूज़ डेस्क