उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क मेरठ के विकास के लिए तैयार की गई मेरठ महायोजना ड्राफ्ट 2031 को जून अंत तक शासन में भेजना होगा. दौराला महायोजना में ग्रीन बेल्ट को महायोजना 2021 के अनुसार ही रखा जाएगा.
प्रमुख सचिव आवास नितिन रमेश गोकर्ण ने प्रदेश के सभी विकास प्राधिकरणों द्वारा प्रस्तावित महायोजना की लखनऊ में बैठक की. बैठक में मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) ने भी मेरठ महायोजना ड्राफ्ट 2031 के लिए पक्ष रखा. शासन में गई दौराला महायोजना में ग्रीन बेल्ट कम करने की आपत्ति पर विचार किया गया. बैठक में शामिल मेडा के टाउन प्लानर विजय सिंह ने बताया मेरठ महायोजना 2021 में दौराला महायोजना में जितनी ग्रीन बेल्ट रखी गई थी, मेरठ महायोजना 2031 में भी उतनी रखी गई है. इसमें किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है. प्रमुख सचिव ने महायोजना 2031 पर आई आपत्तियों और सुझावों को पूरा करते हुए जून अंत तक शासन के पास भेजने के निर्देश दिए हैं.
यह है महायोजना
● कुल क्षेत्रफल 1043 वर्ग किमी
● 9 नगर और 305 गांव शामिल
● 2021 के मुकाबले महायोजना 2031 का क्षेत्रफल दोगुना
मेरठ न्यूज़ डेस्क