Samachar Nama
×

Meerut  10वीं में कम नंबर आए तो छात्रा ने फांसी लगाई

Jamshedpur प्रेमी ने शादी से किया इनकार तो प्रेमिका ने होटल में लगाई फांसी

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  सरोजनीनगर में हाईस्कूल की परीक्षा में द्वितीय श्रेणी आने पर आकांक्षा (16) ने  को कमरे में फांसी लगा ली. इस हादसे के समय वह घर पर अकेली थी. मां घर लौटी तो पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़वा कर अंदर गई तो आकांशा का शव कमरे में लटकता मिला. अब तक की पड़ताल में खुदकुशी की वजह उसका परीक्षा में कम नम्बर आना ही बताया जा रहा है.

सरोजनीनगर के रहीमाबाद में रहने वाली आकांक्षा के पिता रमेश ठाकुर नादरगंज स्थित निजी कंपनी में सुपरवाइजर हैं. रमेश ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी आकांक्षा बिजनौर के गौतम बुद्ध पब्लिक स्कूल में हाईस्कूल की छात्रा थी.  को उसका रिजल्ट आया था. वह सेकेण्ड डिवीजन में पास हुई थी जबकि वह फर्स्ट डिवीजन आने की उम्मीद लगाये हुए थी. उसके पेपर भी अच्छे हुए थे पर नम्बर कम आये. रिजल्ट आने के बाद से ही वह परेशान रहने लगी थी.  रमेश ठाकुर ड्यूटी पर गये थे जबकि पत्नी छोटे बेटे अनमोल को बैग दिलाने बाजार गई थी. आकांक्षा घर पर अकेली ही थी.

कमरे में लटकता मिला शव रमेश के मुताबिक जब पत्नी घर लौटी तो दरवाजा बंद मिला. कई आवाज देने पर भी न तो दरवाजा खुला न ही अंदर से जवाब मिला. आकांक्षा की मां ने पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा तो अंदर बेटी फंदे से लटकती मिली. यह देख उनकी चीख निकल गई. उन्होंने पति रमेश को सूचना दी.

मां बेसुध हो गई बेटी आकांक्षा को मृत देख मां बेसुध हो गई. परिवारीजन लगातार यही कहते रहे कि उन्हें जरा सा भी एहसास नहीं था कि बेटी ऐसा कदम उठा लेगी. वरना वह उसे कतई अकेला नहीं छोड़ते. पिता रमेश ने कहा कि उन लोगों ने बेटी पर पढ़ाई का कभी दबाव नहीं बनाया. पता नहीं उसने ऐसा क्यों कर लिया....

 

 

मेरठ न्यूज़ डेस्क

Share this story