Samachar Nama
×

Meerut  छटीकरा बिजलीघर पर धमाके के बाद बिजली गुल

बिजली
 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  छटीकरा बिजलीघर पर ब्लॉस्ट होने से कई क्षेत्रों की बिजली बंद हो गई. वहीं बारिश के चलते शहर एवं देहात के कई क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति प्रभावित रही. लोगों को इस कारण परेशानी का सामना करना पड़ा. टीमों द्वारा लाइन की पेट्रोलिंग कर खराबी दूर कर सप्लाई चालू कराई गई.
 दिन में छटीकरा बिजलीघर पर ब्लॉस्ट हो गया. छटीकरा फीडर पर हुए फ्लैश ओवर से पोषित क्षेत्रों की बिजली गुल हो गई. एसडीओ पंकज शर्मा को जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत टीम को भेजा. क्षेत्रीय इंजीनियर भी पहुंच गए. करीब तीन घंटे बिजली बंद रही. इस फीडर पर होने वाली रोस्टिंग नहीं कराई गई.
 को पड़ी बारिश के चलते कुछ क्षेत्रों में बिजली का सिस्टम गड़बड़ा गया. राजीव भवन 33केवी लाइन में खराबी होने पर इस क्षेत्र से संबंधित बिजली रात में गुल हो गई. जेई राकेश यादव द्वारा कार्य करा रात्रि में ही लाइट चालू कराई. आकाशवाणी, कैंट, औरंगाबाद आदि बिजलीघर क्षेत्रों में भी बिजली गुल हो गई. डैंपीयर नगर में भी बिजली की समस्या दिन में भी रही. जानकारी मिलने पर तुरंत क्षेत्रीय इंजीनियर टीम सहित पहुंचे और फॉल्ट को सही कराया. इधर उपभोक्ताओं ने शिकायत दर्ज कराई कि शीतला पाइसा दीर्घ विष्णु मंदिर के पास सुबह से इस गली में लाइट नहीं आ रही. शिकायत के बाद भी वहां घंटों तक कोई सही करने नहीं पहुंचा. बिजलीघर का फोन रिसीव नहीं हो रहा. काफी देर बाद सप्लाई ठीक हो सकी. चीफ इंजीनियर संजय कुमार जैन के अनुसार जहां खराबी आई है, वहां सुधार कार्य कराए जा रहे हैं.

सदर क्षेत्र में बंद मकान का जंगला उखाड़ लाखों की चोरी
थाना सदर बाजार के अंतर्गत  रात पुरानी छावनी क्षेत्र निवासी ट्रैवल्स के बंद मकान की छत का जंगला तोड़कर चोर करीब तीन लाख रुपये की नकदी-जेवर चोरी कर ले गये. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर चोरों की ताश कर रही है.
बताते चलें कि पुरानी छावनी स्थित लाल स्कूल के समीप निवासी दीपक गुप्ता ट्रैवल्स का काम करते हैं. विगत दिन हरियाणा में रिश्तेदारी में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के लिये वह परिवार के साथ गये थे. तभी चोरों ने मकान की छत पर चढ़ जंगला उखाड़ कर मकान में घुस गये. चोर मकान के कमरे में रखी अलमारी से करीब तीन लाख रुपये के जेवर, नकदी चोरी कर ले गये.  सुबह लौट कर आने पर मकान से चोरी की जानकारी होने पर दीपक परेशान हो गया. उसके कमरे में सामान बिखरा पड़ा था. मकान से चोरी की जानकारी होने पर आसपास के लोग एकत्रित हो गये.

मेरठ न्यूज़ डेस्क

Share this story