
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क फलावदा क्षेत्र के गांव खालिदपुर निवासी हिस्ट्रीशीटर सचिन उर्फ बीरी चौधरी की हत्या से इलाके में खलबली मच गई. सुबह शव जंगल से बरामद हुआ. पुलिस ने परिजनों से घटनाक्रम की जानकारी ली. सचिन के पिता कंवर पाल ने तहरीर में बताया कि पांच साल से उनकी दूसरे पक्ष के लोगों से रंजिश चली आ रही है और इसी रंजिश में वारदात की गई.
सचिन के पिता ने बताया कि सचिन ने अंसार के भाई जब्बार को गोली मार दी थी, वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. इलाज के बाद वह ठीक हो गया. कुछ समय बाद दोनों पक्षों में फैसला हो गया. उसी रंजिश में षड़यंत्र रचकर उनके पुत्र सचिन की हत्या कर दी गई. उन्होंने हत्या का आरोप राजा, अंसार, जब्बार, काजिम व कासिब पर लगाया है. पांच लोगों को नामजद करते हुए थाना मवाना में तहरीर दी है. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है.
सचिन पर 11 मुकदमे सचिन पर थाना फलावदा समेत कई थानों में 11 मुकदमे हैं. गुंडा एक्ट और गैंगस्टर के अलावा हिस्ट्रीशीट भी खुली है. एक जनवरी को फलावदा पुलिस ने सचिन पर जिलाबदर की कार्रवाई भी की थी. बावजूद इसके वह गांव में रह रहा था.
काले रंग की कार में ले गए थे सचिन के पिता कंवर पाल ने बताया कि काले रंग की कार घर पर रुकी और सचिन को अंसार के घर लेकर गए. रात 11 बजे तक सचिन नहीं लौटा तो वह अंसार के मकान पर गए. वहां पर सचिन नहीं मिला.
मेरठ न्यूज़ डेस्क