Samachar Nama
×

Meerut  मेट्रो सिटी की तर्ज पर होगी सफाई, डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए बनाई जाएंगी विशेष टीमें, निजी कंपनी होगी शामिल

Bhagalpur कूड़ा उठाने वाली 55 गाड़ियों की होगी नियमित निगरानी, सफाईकर्मी और सुपरवाइर का नाम वार्डवार निगम की वेबसाइट पर अपलोड होगा, कोई भी फोन कर दे सकेगा जानकारी
 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  महानगर को कूड़ा मुक्त बनाने के लिए नगर निगम मथुरा-वृंदावन अब मेट्रो सिटी की तर्ज पर सफाई की योजना तैयार की है. सबसे ज्यादा डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन पर है. इसके लिए 22 विशेष टीमें गठित की जाएंगी. महानगर के गली-मोहल्ले, आवासीय कालोनियों और बाजारों में घर-घर कूड़ा कलेक्शन में 250 गाड़ियों को लगाया जाएगा. यह काम निजी कंपनी द्वारा किया जाएगा. इसके लिए  छह कंपनियों के इंटरव्यू हुए. योजना को जल्द धरातल उतारा जाएगा.
बताते चलें कि मथुरा-वृंदावन के 70 वार्डों में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन में संसाधनों के साथ-साथ मेन पावर की सबसे ज्यादा दिक्कत आ रही थी. नगर आयुक्त शशांक चौधरी डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन को लेकर गंभीर हैं. उनके द्वारा निरंतर इस दिशा में प्रयास भी किए जा रहे हैं. महानगर में रोजाना 200 मिट्रिक टन से ज्यादा गीला-सूखा कूड़ा निकलता है. वर्तमान में 1300 कर्मचारी सफाई कार्य में जुटे हुए हैं, लेकिन घर-घर जाकर कूड़ा एकत्र करने में कर्मचारियों की कमी आड़े आ रही थी. इसे देखते हुए नगर निगम ने विस्तृत प्लान तैयार किया है. अब हर गली, हर मोहल्ले के घर तक पहुंचने की प्लानिंग है. इस काम में कम से कम 250 वाहनों की जरूरत होगी. इस काम के लिए नगर निगम द्वारा टेंडर भी निकाला जा चुका है.  इस काम के लिए छह निजी कंपनियों के साक्षात्कार नगर निगम में हुए. इनमें से किसी एक कंपनी का चयन नगर निगम द्वारा किया जाना है. अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार ने बताया कि योजना के मुताबिक कूड़ा मुक्त शहर बनाना है. टेंडर प्रक्रिया के बाद साक्षात्कार चल रहे हैं. पूरी योजना को गंभीरता से लागू किया जाएगा, ताकि किसी भी तरह की कोई अड़चन न आए. प्रयास यह है कि कूड़ा किसी भी सूरत में सड़क पर न डाला जाए. इसे घर और गली से सीधे वाहन के माध्यम से प्लांट तक पहुंचाया जाए.

अब मथुरा-वृंदावन में प्रत्येक घर तक कूड़ा कलेक्ट करने पहुंचेगी निजी कंपनी की गाड़ी
● नगर निगम ने निजी हाथों में यह व्यवस्था सौंपने को तैयार
● छह कंपनियों का हुआ साक्षात्कार, जल्द बनेगा सिस्टम
● वर्तमान में रोजाना निकलता है 200 मिट्रिक टन कूड़ा
● 1300 कर्मचारियों के हाथों में है सफाई का सिस्टम
● नगर निगम वसूलेगा इस सुविधा का चार्ज
पब्लिक ऐप से बता सकेंगे समस्या
कहीं भी कूड़ा नजर आने पर उसे मात्र 30 मिनट के अंदर हटाने की व्यवस्था भी नगर निगम द्वारा की जा रही है. इसके लिए पब्लिक ऐप भी तैयार होगा. इस ऐप के माध्यम से कोई भी व्यक्ति संबंधित क्षेत्र की गंदगी का फोटो शेयर करते हुए समस्या बता सकेगा. ऐप पर सूचना मिलते ही तुरंत क्यूआरटी टीम को अलर्ट कर दिया जाएगा. यह टीम 30 मिनट के अंदर उक्त समस्या का समाधान करेगी.
हर वक्त अलर्ट मोड पर रहेंगी 11 टीमें
नगर निगम द्वारा नई योजना के मुताबिक 22 टीमें बनाई जाएंगी. इनमें 11 टीमें क्यूक रेस्पांस टीम (क्यूआरटी) की और 11 टीमें कूड़ा-कचड़े के उठान की होंगी. प्रत्येक टीम में 14 सदस्य और एक सुपरवाइजर होगा. इसके साथ ही एक कंट्रोल सिस्टम भी स्थापित किया जाएगा. प्रत्येक क्षेत्र की मॉनीटरिंग होगी, ताकि कहीं भी कूड़ा नजर न आए. इन टीमों के क्षेत्र निर्धारित किए जाएंगे.


मेरठ न्यूज़ डेस्क
 

Share this story