Samachar Nama
×

Meerut  अंतर्राज्यीय हथियार तस्कर पुलिस ने किए गिरफ्तार

Gopalganj शराब कांड के 31 समेत 52 आरोपित गिरफ्तार, दलित उत्पीड़न के दो व हत्या की कोशिश मामले में एक आरोपित धराए

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  थाना राया व स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अंतर्राज्यीय हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से सात देशी तमंचे और कारतूस बरामद हुए हैं.

एसपी ग्रामीण त्रिगुण बिसेन ने बताया कि स्वाट टीम और राया पुलिस को काफी समय से इस बारे में सूचना मिल रही थी, कि एक व्यक्ति अवैध हथियारों की सप्लाई कर रहा है. इन हथियारों को हरियाणा, राजस्थान और यूपी के पश्चिमी जिलों में सप्लाई किया जाता है. इस सूचना पर पुलिस और स्वांट टीम को लगाया गया. पुलिस को जानकारी मिली कि हथियारों की सप्लाई करने वाला तस्कर हथियार लेकर राया होकर जाने वाला है. पुलिस और स्वाट टीम ने चौकी बिचपुरी चौकी क्षेत्र स्थित अलीगढ़ रोड पर गांव अयेरा के समीप से हथियारों की तस्करी करने वाले सुनील कुमार निवासी मिरजापुर थाना इंगलास अलीगढ़ को पकड़ लिया. तलाशी में उसके कब्जे से सात तमंचे व भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए. पूछताछ में सुनील ने बताया कि वह मध्य प्रदेश से सस्ते दामों पर हथियारों व कारतूस को खरीद कर हरियाणा, राजस्थान पश्चिम यूपी के विभिन्न जनपदों में सप्लाई करता है. एसपीआरए ने बताया कि हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह में कितने लोग शामिल हैं इस बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. शीघ्र ही अन्य को भी गिरफ्तार किया जाएगा. हथियार तस्कर को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी शैलेश पांडे ने 20 हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की है. गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार, स्वाट टीम प्रभारी अभय कुमार शर्मा, चौकी प्रभारी राया कट राजकुमार, उप निरीक्षक कृष्ण कुमार,उप निरीक्षक दीपक नागर, उप निरीक्षक विनय कुमार आदि शामिल रहे.

शातिर चोर किए गिरफ्तार

महावन पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी किया गया इनर्वटर व डीवीआर बरामद किया है. महावन पु्िलस ने श्रीकृष्ण इंटर कालेज के बराबर से जाने वाले कच्चे रास्ते पर चेकिंग के दौरान गांव रावल निवासी शशिकपूर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी का एक इनर्वटर व एक डीवीआर बरामद किया है.

 

 

मेरठ न्यूज़ डेस्क

Share this story