Samachar Nama
×

Meerut  इंटीग्रेटेड टाउनशिप का काम जोरों पर

Bareli  आठ गांवों की जमीन पर बसेगी नाथनगरी इंटीग्रेटेड टाउनशिप रामगंगानगर आवासीय योजना का बरेली विकास प्राधिकरण करेगा विस्तार
 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   प्रदेश की पहली इंटीग्रेटेड टाउनशिप के लिए किसानों ने अपनी जमीन के लिए सहमति देना शुरू कर दिया है. अब तक 304 किसान 60 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन के लिए अपनी सहमति मेडा को दे चुके हैं. हालांकि अभी जमीन रजिस्ट्री प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है. मेडा वीसी अभिषेक पांडेय का कहना है कि किसान लगातार अपनी जमीन देने के लिए सहमति दे रहे हैं.
दिल्ली-एनसीआर के लोगों की आवासीय,व्यावसायिक जरूरतों को पूरा करने को मेडा दो दशक बाद इंटीग्रेटेड टाउनशिप विकसित करने जा रहा है. 300 हेक्टेयर जमीन पर यह टाउनशिप गांव इकला, कायस्थ गांवड़ी, मोहिउद्दीनपुर और छज्जूपुर में बनाई जानी है. ओएसडी रंजीत कुमार सिंह ने बताया अब तक 304 किसान अपनी 60 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन की सहमति दे चुके हैं. मेडा सहमति पत्र प्राप्ति की कार्रवाई कर चुका है.


सर्किल रेट से चार गुना दिया जाएगा मुआवजा
इंटीग्रेटेड टाउनशिप की जमीन सर्किल रेट से चार गुना की दरों पर खरीदी जाएगी. डीएम की अध्यक्षता वाली कमेटी ने टाउनशिप की जमीन खरीद को सर्किल रेट तय कर दिए हैं.
टाउनशिप के किसानों से मिले मेडा सचिव दिल्ली रोड पर बनने वाली इंटीग्रेटेड टाउनशिप के किसानों से  मेडा सचिव आनंद कुमार सिंह ने मुलाकात की. किसानों को भरोसा दिलाया कि उनकी जमीन की खरीद प्रक्रिया जारी रहेगी


मेरठ न्यूज़ डेस्क
 

Share this story