Samachar Nama
×

Meerut  टहलते-टहलते थाने में गिर गए दरोगा, मौत

Ranchi बोकारो के समीर कुमार की कोयंबटूर में मौत: शव लेकर राजभवन पहुंचे परिजन

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  थाना परिसर में टहल रहे दरोगा की अचानक तबियत बिगड़ गई और गिर पड़े. थानाध्यक्ष सकीट दरोगा को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे. चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया.

जिला बुलंदशहर थाना अनूपशहर के गांव रूपवास निवासी सुरेंद्र कुमार शर्मा (51) पुत्र निरूती शर्मा 1993 बैंच के दरोगा थे और वर्तमान में थाना सकीट में तैनात थे. बताया जा रहा है कि  सुबह थाना परिसर में टहल रहे थे. अचानक अचेत होकर गिर पड़े. एसओ सकीट सत्यपाल सिंह स्टाफ के साथ पहुंचे और दरोगा को मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे. चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि इनके साथ पत्नी रह रही थी. पहले से बीमार थे. पहले पैरालाइसिस अटैक भी पड़ा था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दरोगा की मौत हृदय गति रुकने से होना आई है. उन्हें पुलिस लाइन में सलामी दी गई. जानकारी पर एएसपी धनंजय सिंह कुशवाहा, सीओ सकीट संजय त्यागी भी मेडिकल कॉलेज पहुंच गए और जानकारी ली.

 

एमआर के हमलावरों ने बरामद कराए हथियार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आवास के निकट 20 दिन पहले एमआर पर जानलेवा हमला करने वाले तीनों मुख्य आरोपियों को  पुलिस  घंटे की रिमांड पर जेल से बाहर लेकर आई. पूछताछ के दौरान तीनों ने पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया. साथ ही वारदात में प्रयुक्त तीन तमंचे (315 बोर) भी बरामद कराये जो उन्होंने फरारी के दौरान छावनी क्षेत्र में किसी खंडहर में छिपा दिये थे.

सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एसएसपी के आवास से चंद कदमों की दूरी पर 21 मार्च को कुछ हमलावरों ने भावनपुर निवासी एमआर शलभ तोमर पर हमला किया था. वारदात के बाद हमलावर हवा में हथियार लहराते हुए फरार हो गये. इंचौली के ग्राम सिखेड़ा निवासी आकाश, सचिन और सोनू उर्फ अमित व आठ अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हुआ. पिछले सप्ताह तीनों आरोपियों ने बारी-बारी कोर्ट में सरेंडर कर दिया. पुलिस ने रिमांड के लिए आवेदन किया, जिस पर  घंटे की रिमांड मंजूर कर ली गई है.

 

मेरठ न्यूज़ डेस्क

Share this story