Samachar Nama
×

Meerut  कांग्रेसियों ने गिनाई भाजपा की कमियां

Meerut  कांग्रेसियों ने गिनाई भाजपा की कमियां
 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  कांग्रेस जिलाध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा के नेतृत्व में जनपद के 6 ब्लाकों में पहुंचकर आम जनता से संवाद स्थापित किया. उन्होंने गोवर्धन मथुरा चौराहा, फरह, छाता, नंदगांव में गांव पहुंचकर जनता को भाजपा की कमियां गिनाईं.
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा ने विकास के नाम पर देश को जंगल राज दिया है. उत्तर प्रदेश से लेकर मणिपुर, असम तक देश में कानून व्यवस्था भंग हो चुकी है. आम जनता कांग्रेस की ओर देख रही है और उनके नेता राहुल गांधी आगामी प्रधानमंत्री बनेंगे. देश का युवा बेरोजगार है. देश के धर्म जाति के नाम पर बाटा जा रहा है.


भाजपा सरकार में चारों महामंडलेश्वरों का अपमान हुआ है. आगामी लोकसभा चुनाव में जनता भाजपा को करारा जवाब देने के लिए तैयार है. कांग्रेस उपाध्यक्ष नरेश जसावत ने कहा के भाजपा से जनता अब तंग आ चुकी है. डा. देव चौधरी ने कहा के देश को कांग्रेस की जरूरत है.
इस दौरान कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष प्रकाश शर्मा, गोवर्धन ब्लॉक अध्यक्ष यदुवीर सिंह चौधरी, यदुवीर सिंह, अखलाक चौधरी, हेतराम चौधरी, रतीराम, हरिद्वार, गोविंद सेठ, राम खिलाड़ी, ओमप्रकाश, रंजीत, किशन सिंह, गंगाराम, योगेंद्र सिंह, भूदेव सिंह, मोतीराम, बल्लू, राजवीर, सुरेश चंद आदि ने भी सम्बोधित किया. जिलाध्यक्ष ने बताया कि सभी ब्लॉकों में संवाद कार्यशाला करने के बाद  आज 11:30 बजे जिला कांग्रेस कार्यालय सेठवाड़ा पर जिला संवाद कार्यशाला आयोजित की जाएगी. जिसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ पदाधिकारी तथा जनपद के सभी पदाधिकारी भाग लेंगे.
खिलाड़ियों ने राजस्थान में जीते मेडल
एक्स्ट्रीम कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया, पथवारी देवी मंदिर के खिलाड़ियों ने अपने हुनर का जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए राजस्थान में मेडल जीते. कराटे प्रशिक्षण सेंटर की ट्रेनर कामना शर्मा ने बताया कि ट्रेनर स्वर्गीय विकास शर्मा से प्रशिक्षण प्राप्त सात बालक-बालिकाओं ने राजस्थान राज्य के मेवाड़ में आयोजित कराटे कंपटीशन में भाग लिया. इनमें से तुलसी, विनीता, देवांश, अपर्णा ने गोल्ड मेडल जीते हैं, जबकि भारती पटेल, कुनाल, भावना ने सिल्वर मेटल जीते हैं. मथुरा का नाम रोशन करने वाले इन सभी बालक-बालिकाओं का यहां पहुंचने पर जोशीला स्वागत-सत्कार किया गया.


मेरठ न्यूज़ डेस्क
 

Share this story