
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क नगर निकाय चुनाव में हार के बावजूद अब बसपा मिशन-2024 में जोर-शोर से जुट गई है इसके लिए हर जिले में विधानसभा प्रभारियों और विधानसभा की अलग-अलग टीमों की घोषणा की गई है
बसपा सुप्रीमो मायावती के निर्देश पर मेरठ जिले के सभी सात विधानसभा क्षेत्रों के लिए सात जिला सचिव बनाये गए हैं सुभाष कुराली को सिवालखास, राकेश फलावदा को सरधना, विनोद कुमार को हस्तिनापुर, प्रीतम सिंह को किठौर, पुष्पेन्द्र कुमार को मेरठ कैंट, मनोज कुमार को मेरठ शहर और ऋषि गौतम को मेरठ दक्षिण विधानसभा क्षेत्र का जिला सचिव बनाया गया है इसी तरह मेरठ मंडल के अन्य जिलों में भी विधानसभा क्षेत्रवार जिम्मेदारी दी गई है उसके बाद हर विधानसभा क्षेत्र में एससी, ओबीसी, मुस्लिम और बहुसंख्यक वर्ग से सचिवों की घोषणा की गई है हर विधानसभा क्षेत्र में इस तरह चार-चार पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है सिवाखलास में प्रहलाद सिंह, वीरेन्द्र पाल, शोएब अली और सोनू शर्मा, सरधना में धनेश कुमार, समरू सैनी, नदीम खान और अश्विनी शर्मा, हस्तिनापुर में चरन सिंह, कुलदीप गुर्जर, समरू जमां, मुनीश गुप्ता, किठौर में विजय गौतम, रिंकू गुर्जर, उमर फारूख मसूदी और विक्की ठाकुर को जिम्मेदारी दी गई है मेरठ शहर में रोहताश कर्दम, योगेन्द्र प्रजापति, असद सिद्दीकी और विशाल शर्मा, मेरठ दक्षिण में प्रमोद शेरगढ़ी, दीपक राणा, शहजाद सैफी और सुशील पालीवाल को, मेरठ कैंट में सतीश कुमार, सुभाष सैनी, अकबर खान और अनुज शर्मा को जिम्मेदारी मिली है शीघ्र जिला स्तर पर बैठक होगी उसके बाद लोकसभा चुनाव की रणनीति तय होगी
मेरठ न्यूज़ डेस्क