Samachar Nama
×

Meerut  अग्रवाल सभा की कमेटी फिर कालातीत घोषित

Meerut  अग्रवाल सभा की कमेटी फिर कालातीत घोषित

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  श्री अग्रवाल सभा के निर्वाचन संबंधी विवाद में उप निबंधक आगरा ने एक बार फिर अग्रवाल सभा पर काबिज कमेटी को कालातीत घोषित कर दिया है. उप निबंधक ने निष्पक्ष चुनाव के लिए राजकीय इंटर कालेज धनौटा (बल्देव) के प्रधानाचार्य डा. अखिलेश यादव को चुनाव अधिकारी नामित किया है. इससे अग्रवाल सभा की चुनाव प्रक्रिया के जल्द घोषित होने की संभावनाएं हैं.

यह जानकारी  डेंपियर नगर स्थित होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में बीएसए इंजीनियरिंग कालेज के अध्यक्ष उमाशंकर अग्रवाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष वीरेन्द्र अग्रवाल व शशिभानू गर्ग ने दी. उन्होंने बताया कि श्री अग्रवाल सभा के चुनाव प्रत्येक तीन वर्ष में कराये जाते रहे हैं. इस बार भी वर्ष 2022 में तीन वर्ष पूर्ण होने से पूर्व ही तत्कालिक कमेटी द्वारा जयंती प्रसाद अग्रवाल को चुनाव अधिकारी मनोनीत किया गया. किंतु, चुने जाने के लगभग एक वर्ष तक उनके द्वारा चुनाव नहीं कराये गए. बार-बार चुनाव घोषित कर अवैधानिक रूप से अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने की दृष्टि से चुनाव बाधित करना, चुनाव के बीच में ही नये सदस्य बनाने व एक सैंकड़ा से अधिक प्रत्याशियों द्वारा विभिन्न पदों के नामांकन जमा करने के बाद बिना किसी कारण बताये अन्य सभी नामांकन पत्र निरस्त घोषित करते हुए अपने चेहतों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया. इस मनमानी के खिलाफ पराग गुप्ता व समाज के लगभग एक दर्जन मतदाताओं द्वारा सभी साक्ष्यों व प्रमाणों के साथ उप निबंधक फर्म्स, सोसायटीज एवं चिट्स के यहां अवैध निर्वाचन की शिकायत की गयी.उन्होंने बताया कि पराग गुप्ता की शिकायत पर सुनवाई करते हुए तत्कालिक उप निबंधक द्वारा दोनों पक्षों को लगातार नोटिस जारी कर अपने मूल अभिलेख, साक्ष्य व प्रमाण सहित उपस्थित होने को कहा गया, लेकिन काबिज पक्ष ने छह माह में एक भी बार अपना पक्ष नहीं रखा. उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर उप निबंधक द्वारा 5 जनवरी 2024 को काबिज कमेटी कालातीत घोषित कर दिया गया. इसके विरुद्ध काबिज पक्ष ने उच्च न्यायालय में रिट दायर की. उच्च न्यायालय के आदेश पर उप निबंधक ने 17 फरवरी 2024 को पक्षकारों को नोटिस जारी किए गए. इस पर शिकायतकर्ता पराग गुप्ता ने अपना अभिकथन प्रस्तुत किया, लेकिन द्वितीय पक्ष ने अपना कथन तो प्रस्तुत किया, लेकिन कोई मूल अभिलेख प्रस्तुत नहीं किया. इस पर उप निबंधक ने चुनाव की वैधता, 295 नये सदस्य बनाने आदि का संज्ञान लेते हुए वर्तमान कमेटी को कालातीत घोषत कर दिया है. यही नहीं वोटर लिस्ट भी फाइनल कर दी है, जबकि चुनाव के दौरान बनाए गए 295 सदस्यों को निरस्त कर दिया है. पूर्व पालिकाध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि अब उप निबंधक द्वारा नियुक्त चुनाव अधिकारी द्वारा लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव कराए जाएंगे. चुनाव अधिकारी से अपील की जाएगी कि किसी का भी नामांकन निरस्त न किया जाएगा, यदि किसी नामांकन में कोई कमी है तो उसे मौके पर ही ठीक करा लिया जाए, ताकि समाज के अधिक से अधिक लोगों को चुनाव में सहभागिता करने का अवसर मिल सके. पत्रकार वार्ता में धनेश मित्तल, गिरधारी सरन अग्रवाल, पराग गुप्ता, राम चौधरी, छगन लाल कागजी, डा. अशोक अग्रवाल, उमेश अग्रवाल एडवोकेट, डीके गुप्ता आदि थे.

 

 

मेरठ न्यूज़ डेस्क

Share this story