Samachar Nama
×

Meerut  शमशुद्दीन राईन से जुड़े मामले में खेल करने का आरोप

Bilaspur  रात ढाई बजे तक चलता रहा पुलिस व परिजनों के बीच मान मनौव्वल का दौर, दोनों पक्षों ने की शिकायत
 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  बसपा के वेस्ट यूपी प्रभारी शमशुद्दीन राइन पर दर्ज मुकदमे के विवेचक के वादी अधिवक्ता अनिल प्रधान एडवोकेट ने एसएसपी से शिकायत की है. उन्होंने विवेचक पर खेल करने का आरोप लगाते हुए बदले जाने की मांग की है.
अनिल प्रधान ने बताया कि उन्होंने 28 अप्रैल  को नौचंदी थाने में सतपाल, मोहित, दिनेश और विकास के अलावा शमशुद्दीन राइन के विरूद्ध एससी-एसटी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था. सीओ कोतवाली विवेचना कर रहे हैं. अगस्त,  में सीओ ने चार आरोपियों के विरुद्ध कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी लेकिन शमशुद्दीन राइन को बचा लिया.  माह बीत चुके हैं. कोर्ट एनबीडब्ल्यू तक जारी कर चुका है लेकिन दबिश और विवेचना के नाम पर खानापूर्ति हो रही है. ऐसे में उन्हें विवेचक से न्याय की उम्मीद नहीं है.
42 लोगों के शपथ पत्र पर सवाल  शमशुद्दीन राइन के समर्थन में 42 लोगों ने शपथ पत्र एसएसपी को सौंपे. वादी अनिल प्रधान एडवोकेट को इसका पता लगा तो वह भी आ गए. उन्होंने कहा एक ही मामले में पुलिस चार आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करती है और पांचवें को बचाने के लिए  महीने बाद भी चार्जशीट दाखिल नहीं करती.

केंद्र में आरक्षण के लिए ताल ठोकेगा जाट समाज
लोकसभा चुनाव 24 से पहले केंद्रीय सेवाओं में आरक्षण की मांग को लेकर जाट समाज   को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में ताल ठोकने जा रहा है. अखिल भारतीय जाट महासभा के इस महाअधिवेशन में जहां देशभर के जाट शामिल होंगे, वहीं सभी दलों में शामिल जाट नेताओं को आमंत्रित किया गया है. केंद्रीय सेवाओं में आरक्षण की मुख्य मांग के साथ ही अन्य प्रस्ताव भी पास किए जाएंगे. अखिल भारतीय जाट महासभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक प्रताप चौधरी ने बताया कि महाअधिवेशन में हरियाणा, पंजाब, यूपी, उत्तराखंड, दिल्ली, महाराष्ट्र हिमाचल प्रदेश और राजस्थान के जाट शामिल होंगे. पश्चिमी यूपी से भारी संख्या में जाट दिल्ली पहुंचेंगे.
बड़े नेताओं को दिया न्योता महासभा पदाधिकारियों के मुताबिक सत्ताधारी जाट नेताओं के अलावा बाकी पार्टियों के बड़े जाट नेताओं को महाअधिवेशन में आमंत्रित किया गया है. इससे पहले महासभा ने प्रदेश में मंडलवार सम्मेलन करके आरक्षण के मुद्दे को गरमाकर तालकटोरा में चलने का आह्वान किया था.

मेरठ न्यूज़ डेस्क
 

Share this story

Tags