Samachar Nama
×

Meerut  न्यायिक अधिकारियों में हुआ बड़ा फेरबदल

Gurgaon हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 16 आईएएस समेत 14 एचसीएस का तबादला

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   हाईकोर्ट ने न्यायिक अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल करते हुए दूसरे जिलों में तबादला किया है. इनमें मुरादाबाद के भी कई न्यायिक अधिकारी हैं. एडीजे 2 पुनीत कुमार गुप्ता मुरादाबाद से बलिया, एडीजे-  ज्ञानेन्द्र सिंह यादव को मुरादाबाद से हापुड़, एडीजे-चार शैलेंद्र सचान मुरादाबाद से फर्रुखाबाद, एडीजे  माधवी सिंह मुरादाबाद से हाथरस ,एडीजे- संदीप कुमार सिंह मुरादाबाद से महोबा, एडीजे- रंजीत कुमार को मुरादाबाद से जौनपुर और न्यायाधीश रूपाली सक्सेना,मुरादाबाद से जौनपुर में तबादला हुआ है. जबकि एडीजे मोना पवार नोएडा, एडीजे आंचल लवानिय, एडीजे राकेश कुमार गौतम को महोबा व एडीजे अविनाश चन्द्र मिश्रा बस्ती से मुरादाबाद, विशेष न्यायाधीश पाक्सो कोर्ट चंद्र विजय श्रीनेत का मुरादाबाद से बुलंदशहर में तबादला हुआ है. एसीजेएम 2 सर्वेश सिंह यादव मुरादाबाद से इटावा, अनूप पाण्डेय मुरादाबाद से बलरामपुर, एसीजेएम 5 दानवीर सिंह मुरादाबाद से इटावा व तपस्या त्रिपाठी को बलिया से मुरादाबाद, एसीजेएम 4 स्मिता गोस्वामी मुरादाबाद से हरदोई, एसीजेएम सचिन कुमार दीक्षित मुरादाबाद से चित्रकूट और सर्वेश मिश्रा बलिया से मुरादाबाद ,मऊ से स्वेता चौधरी और नम्रता शर्मा का हाथरस से मुरादाबाद में तबादला हुआ है.

युवती से दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार

मूंढापांडे थाना पुलिस ने दलपतपुर निवासी सलमान को युवती के अपहरण और दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा है. एसएचओ मूंढापांडे शैलेंद्र कुमार ने बताया कि बीते 28 मार्च को थाना क्षेत्र निवासी ग्रामीण ने बेटी के अपहरण और एससीएसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कराया था. जिसमें बताया कि दलपतपुर निवासी सलमान अपने पिता नवी हसन के सहयोग से उसकी बेटी को अगवा कर ले गया. युवती को बरामद कर पुलिस ने उसके बयान लिए तो उसने दुष्कर्म की बात भी बताई.  पुलिस ने आरोपी सलमान को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने युवती को कलियर शरीफ ले जाने की बात स्वीकार की है.

 

मेरठ न्यूज़ डेस्क

Share this story