
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क मेरठ के लिसाड़ी गेट में एक ही परिवार के पांच लोगों का कत्ल करने के आरोपी नईम के एनकाउंटर को लेकर मजिस्ट्रियल जांच का आदेश दिया गया है. जांच सिटी मजिस्ट्रेट को दी गई है और 30 दिन में रिपोर्ट मांगी है. वहीं, दूसरी ओर पुलिस, नईम की प्रॉपर्टी के संबंध में जानकारी जुटाने में लगी है.
लिसाड़ी गेट के सुहेल गार्डन कॉलोनी में सात को घर के अंदर मोईन, उसकी पत्नी आसमा और तीन बेटियों की हत्या कर दी गई थी. आरोप है कि वारदात को मोईन के सौतेले भाई नईम ने अपने बेटे सलमान के साथ मिलकर अंजाम दिया था. वारदात के बाद आरोपी घर में रखी रकम लूटकर फरार हो गया था. तड़के करीब 4 बजे दोनों आरोपियों नईम और सलमान को पुलिस ने मदीना कॉलोनी लिसाड़ी गेट में घेर लिया था.
पुलिस और नईम के बीच गोलीबारी हुई, जिसमें नईम की गोली लगने से मौत हो गई जबकि सलमान के पैर में गोली लगी थी. पुलिस ने सलमान को गिरफ्तार किया.
अब डीएम मेरठ डॉ. वीके सिंह ने मजिस्ट्रियल जांच का आदेश दिया है. जांच सिटी मजिस्ट्रेट अनिल कुमार को दी है और 30 दिन में रिपोर्ट मांगी है. पुलिस ने नईम की पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक साक्ष्य संकलन का काम शुरू किया है.
नईम के फिंगर प्रिंट और बरामद सामान समेत घटनास्थल पर मौजूद मिले फिंगर प्रिंट का मिलान कराने को फोरेंसिक लैब से संपर्क किया है.
विवाहता ने लगाई फांसी
थाना क्षेत्र के अनूपनगर फाजलपुर में विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को मोर्चरी भिजवा दिया. जांच के लिए फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची.
पुलिस के अनुसार प्रेम कुमार बीएसएफ में हैड कांस्टेबल है वह केरल में तैनात है. प्रेम की शादी 2014 में दिल्ली निवासी नीतू से हुई थी. नीतू दो बच्चों के साथ फाजलपुर ससुराल में रहती थी. घर में ससुरालजन और बच्चे थे. नीतू ने कमरे में फंदे से लटक कर फांसी लगा ली. इंस्पेक्टर कंकरखेड़ा विनय ने बताया कि मृतका के मायके पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है.
मेरठ न्यूज़ डेस्क