
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में ‘इंडिया’ की जीत होगी. उन्होंने भाजपा पर जमकर हमला बोला.
कांग्रेस सेवादल के प्रांतीय कार्यकर्ता सम्मेलन में यहां पहुंचे अजय राय ने कहा कि मेरठ की धरती 1857 की क्रांतिधरा है. यहां के लोगों ने अंग्रेजों को खदेड़ने का काम किया था और अब भाजपा को भी खदेड़ने का काम यहीं से शुरू होगा. कहा कि अब कांग्रेस अभिमन्यु वाली भूमिका में नहीं है, इस बार अर्जुन की भूमिका में है जो भाजपा को सत्ता से बाहर करने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि 2014 में पार्टी ने उन्हें पीएम मोदी के सामने चुनाव लड़ने को कहा तो उन्होंने उसे चुनौती के रूप में स्वीकार किया. अजय राय ने कहा इंडिया गठबंधन बनते ही भाजपाइयों को एनडीए की याद आ गई. राय ने कहा कि सेवादल ने अंग्रेजों से लोहा लिया था अब कांग्रेस को जिताने का काम करेगा. सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई ने कहा कि सेवादल आरएसएस के डंडे का जवाब झंडे से देगा.
सम्मेलन को कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल और सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद पांडेय ने भी संबोधित किया. इस मौके पर जिलाध्यक्ष अवनीश काजला, महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी, प्रदेश प्रवक्ता अभिमन्यु त्यागी, शहजाद, सतीश शर्मा, दीपक शर्मा, रंजन शर्मा, हरिकिशन आंबेडकर आदि मौजूद रहे.
हर वार्ड में अब वेंडिंग जोन पार्षद खोजेंगे जगह
शहर के सभी 90 वार्डों में अब ठेले-खोमचे वालों के लिए वेंडिंग जोन चिह्नित किया जाएगा. क्षेत्र के पार्षद ऐसी जगह खोजेंगे, जहां पर ठेले-खोमचे वालों को जगह दी जाएगी. साथ ही ऐसे ठेले-खोमचे वालों को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में आर्थिक सहयोग भी दिया जाएगा.
शहर के मुख्य सड़कों को अतिक्रमण मुक्त बनाने और निश्चित जगह पर ठेले-खोमचे की व्यवस्था को लेकर की शाम को मेयर हरिकांत अहलूवालिया और डीएम दीपक मीणा के स्तर पर कलक्ट्रेट में पार्षदों की बैठक हुई. बैठक में डीएम ने कहा कि पार्षद प्रधानमंत्री स्वनिधि योजनांतर्गत अपने क्षेत्र के वेंडर की पहचान कर उन्हें जगह और योजना का लाभ दिलाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि पार्षद अपने वार्ड में ऐसी भूमि चिन्हित करें, जिस पर वेंडिंग जोन बनाया जा सके. इससे निर्धारित जगह पर उनका व्यवसाय भी होगा. सरकार से मदद भी मिलेगी. एडीएम प्रशासन अमित कुमार, अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, डीपीआरओ रेनू श्रीवास्तव, उपायुक्त उद्योग दीपेन्द्र कुमार व पार्षद उपस्थित रहे.
मेरठ न्यूज़ डेस्क