उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क शहर की यातायात समस्या के समाधान का रास्ता साफ होता नजर आ रहा है. मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) ने अपनी वेदव्यासपुरी आवासीय योजना से होते हुए इनर रिंग रोड बनाने की तैयारी शुरू कर दी है. मेडा दिल्ली रोड से पूठा ऑयल डिपो होते हुए 1150 मीटर लंबी और 24 मीटर चौड़ी सड़क बनाएगा. इसके लिए मेडा 51.02 करोड़ रुपये खर्च करेगा, जिसमें भूमि और बिल्डिंग अर्जन पर ही मेडा को 33.28 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे. इनर रिंग रोड बनने से मेडा की शताब्दीनगर और वेदव्यासपुरी आसावीय योजना सीधे जुड़ जाएगी और लोग दिल्ली रोड से सीधे एनएच-58 पर आसानी से आ जा सकेंगे. इससे यातायात की बड़ी समस्या का भी समाधान हो जाएगा.
इनर रिंग रोड बनाने के लिए मेडा रिठानी में 15386.62 वर्गमीटर जमीन का और 5013.38 वर्गमीटर बिल्डिंग एरिया अर्जन करेगा. पूठा में 7200 वर्ग मीटर जमीन का अर्जन होगा.
मेडा ने इनर रिंग रोड का सर्वे कराकर उसका एस्टीमेट तैयार कर लिया है. पूठा रोड को रेलवे क्रांसिंग ऑयल डिपो तक 1150 मीटर लंबी सड़क को 24 मीटर चौड़ा किया जाएगा.
- अभिषेक पांडेय, उपाध्यक्ष मेडा
मेरठ न्यूज़ डेस्क

