Samachar Nama
×

Meerut  नेपाली नौकर पर 25 हजार रुपये का इनाम, कमलानगर में चोरी आरोपी की तलाश में पांच टीम लगाई, नेपाल बॉर्डर तक घेराबंदी, 80 लाख से ज्यादा का माल लेकर फरार हुआ
 

Meerut  नेपाली नौकर पर 25 हजार रुपये का इनाम, कमलानगर में चोरी आरोपी की तलाश में पांच टीम लगाई, नेपाल बॉर्डर तक घेराबंदी, 80 लाख से ज्यादा का माल लेकर फरार हुआ


उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  टीपीनगर थाने के पास कमलानगर कॉलोनी में बिल्डर और पूर्व पार्षद प्रदीप गुप्ता के घर लाखों की चोरी करने वाले नेपाली नौकर पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. आरोपी की तलाश में पांच टीमों को लगाया है. नेपाल बार्डर तक घेराबंदी की है. अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
कमलानगर निवासी बिल्डर प्रदीप गुप्ता के घर नेपाली नौकर वीरू उर्फ वीरबहादुर ने मंगलवार को लाखों की चोरी को दिनदहाड़े अंजाम दिया. साथी नौकरों को खाने में बेहोशी की दवा देकर वीरू ने अपने कुछ साथी घर पर बुलाए. तिजोरी तोड़कर 10 लाख की नकदी और करीब 70 लाख के जेवरात लेकर आरोपी फरार हो गया. हालांकि चर्चा करोड़ों का माल जाने की हो रही है. पुलिस ने वीरू पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है. आरोपी की तलाश में पांच टीमों को लगाया है. आरोपी को पकड़ने के लिए नेपाल बार्डर पर तीन जगह घेराबंदी की गई है. पुलिस मानकर चल रही है कि आरोपी अपने साथी के साथ अभी नेपाल बार्डर पार नहीं कर पाया है. सर्विलांस टीम को अलर्ट पर रखा है. पिछले एक साल में वीरू के मोबाइल कॉल डिटेल और उसके रुकने की जगहों को खंगाला जा रहा है. उधर, पुलिस ने शहर में काम करने वाले 250 नेपाली नौकरों को चिह्नित कर लिया है. एसपी सिटी पीयूष कुमार सिंह का कहना है कि दुकानदार, व्यापारी, उद्योगपति, डाक्टर, सर्राफा व्यापारी, होटल आदि आम लोग शोरूम और घरों में नौकर रखने से पहले उनका पुलिस वेरिफिकेशन संबंधित थाने से जरूर कराएं.
दिल्ली में भी इसी तरह चोरी कर फरार हो चुका है वीरू

बिल्डर प्रदीप गुप्ता के घर वारदात करने वाले नेपाली वीरू उर्फ वीरबहादुर ने दिल्ली में भी इसी तरह से वारदात की थी. जुलाई में अपने दिल्ली वाले मालिक का पूरा घर खंगाल कर वह फरार हो गया था. वारदात में वीरू का एक साथी भी शामिल था. दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था.
साउथ दिल्ली में फार्म नंबर-18 मंडी वैली निवासी राघव शर्मा का प्रॉपर्टी की खरीद फरोख्त और शेयर मार्केट का काम है. राघव के घर पर वीरू उर्फ वीरबहादुर तीन जुलाई को काम पर आया था. राघव शर्मा 9 जुलाई 2022 को अपनी मां सुषमा शर्मा को रेलवे स्टेशन पर सुबह करीब 6.45 छोड़कर करीब आठ बजे घर पहुंचे थे. इस दौरान वीरू ने राघव को चाय दी थी. चाय पीने के बाद राघव बेहोश हो गए. इस दौरान वीरू ने अपने साथी माधव के साथ मिलकर पूरा घर खंगाल दिया था. वीरू वहां से करीब 6 लाख रुपये की नकदी और लाखों के जेवरात लेकर फरार हो गया था.
राघव को शाम करीब छह बजे होश आया तब चोरी की जानकारी हुई. इसके बाद पुलिस को आरोपी की फुटेज, मोबाइल नंबर देकर मुकदमा दर्ज कराया था. दिल्ली पुलिस आरोपी को पकड़ नहीं पाई. मेरठ पुलिस को इस मुकदमे के संबंध में जानकारी मिली है और दिल्ली पुलिस से संपर्क किया है.
साब जी-साब जी करके घर खाली कर गया
नेपाली वीरू उर्फ वीरबहादुर काफी शातिर है. लोगों को साब जी-साब जी कहकर झांसे में लेने के बाद खाने में नशीला पदार्थ दे देता है. इसके बाद पूरा घर लूटकर फरार हो जाता है. दिल्ली और मेरठ के अलावा कई जगहों पर वारदात कर चुका है. पुलिस की जांच में अभी तक खुलासा हुआ कि वीर बहादुर का पूरा गिरोह है, जो इसी तरह वारदात करता है. बिल्डर और पूर्व पार्षद प्रदीप गुप्ता ने बताया कि चेहरे से वीरू काफी शरीफ लगता था. हर समय साब जी साब जी कहता रहता था. हमें झांसे में लेकर बेटी के दहेज को रखी सारी ज्वैलरी लेकर फरार हो गया.
वीरू उर्फ वीरबहादुर पर 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया गया है. आरोपी की तलाश में पांच टीमों को लगाया है. आरोपी के पुराने अपराधिक इतिहास को लेकर भी जानकारी की जा रही है. जल्द गिरफ्तारी की जाएगी - रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी, मेरठ.


मेरठ न्यूज़ डेस्क
 

Share this story