
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क अंतराष्ट्रीय वैश्य फैडरेशन उत्तर प्रदेश युवा ने श्रीकृष्णा आश्रम मे वैश्य समाज की राजनैतिक भागीदारी को लेकर दो दिवसीय महासम्मेलन का आयोजन किया. पहले दिन 70 जिलों के वैश्य युवाओं ने भाग लिया. यहां युवाओं ने सरकार के एक दर्जन के करीब मंत्री व विधायकों के साथ बांके बिहारी से आशीर्वाद लेकर राजनैतिक भागेदारी के लिये हुंकार भरी. महासम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने युवाओं से राजनीति में भागेदारी के लिये आमंत्रित किया.
मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि युवाओं को आगे बढ़ने के लिये सपनों में लक्ष्य तलाशना होगा. जो उन्हें नजर भी आना चाहिये. लक्ष्य का चिंतन करें. अपने जज्बे से अपनी हिस्सेदारी छीनने पड़ेगी. लखनऊ के विधायक व आईवीएफ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. नीरज बोरा ने कहा कि चुनाव में इस बार वैश्य युवाओं की भागीदारी बढ़ रही है. समाज के लोग जो भी आने वाले निकाय चुनाव सहित विभिन्न चुनावों को लड़ना चाहते हैं, मजबूती के साथ अपनी दावेदारी प्रस्तुत करें. बहराइच की विधायक अनुपमा जायसवाल ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द युवाओं के सबसे बड़े प्रेरणास्रोत हैं. बरेली विधायक संजीव अग्रवाल ने कहा कि राजनीति में कोई किसी को आगे नहीं बढ़ाता है, हमें स्वयं आगे आना होगा. बदायूं विधायक महेश गुप्ता ने कहा कि युवाओं को बहुत छोटे से शुरुआत करनी चाहिए. आगरा विधायक पुरूषोत्तम खण्डेलवाल, मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल, पूर्व मंत्री रविकांत गर्ग ने भी युवाओं के अंदर अपने संबोधन से जोश भरा. प्रदेश महामंत्री रविकांत गोयल व प्रदेश अध्यक्ष युवा अमित वार्ष्णेय ने स्मृति चिह्न व दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत सम्मान किया. इस मौके पर लखनऊ की समाजसेविका बिन्दू बोरा, प्रदेश महामंत्री डॉ. अजय गुप्ता, प्रदेश महामंत्री रविकांत गोयल, लखनऊ की अल्पना गुप्ता मलहोत्रा, अजयकांत गर्ग, अंकित बंसल, युवा अध्यक्ष अमित वार्ष्णेय, वैभव गर्ग, अरुण रतन, विक्रांत गु्प्ता, आशीष गुप्ता, जिलाध्यक्ष धर्मवीर अग्रवाल, मीरा मित्तल, सचिन अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, पीयूष खण्डेलवाल, अभिषेक बंसल आदि मौजूद रहे. अध्यक्षता माथुर वैश्य सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक गुप्ता ने की और संचालन प्रदेश महामंत्री संगठन डॉ. अजय गुप्ता ने किया.
मथुरा न्यूज़ डेस्क