उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क कस्बा फरह की अव्यवस्थित एवं बिना प्लांनिग के कस्बा में स्थापित कालोनियों के विस्तार ने जल भराव की विकराल स्थिति पैदा कर दी है आगामी माह में बरसात होने पर यह समस्या और विकराल रूप धारण कर सकती है वर्तमान स्थिति में भी दर्जनों घरों में पानी भरा रहता है, जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त बना हुआ है
कस्बा में पहले से ही घनी आबादी के बीच जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने एवं कस्बा के आसपास बिना प्लानिंग के बनायी गयी अवैध कालोनियों के विस्तार के कारण नालियों का गंदा पानी रेलवे लाइन के समीप राधिका बिहार कालोनी के खाली प्लाटों व एक पोखर में भरा हुआ है इससे पूर्व में ये नालियों का गंदा पानी रेलवे लाइन के नीचे बनी पुलिया में होकर निकल जाता था लेकिन करीब तीन साल पहले रेलवे का प्लेटफार्म एवं तीसरी रेलवे लाइन बनने के बाद पुलिया बन्द कर दी गयी अब गंदे पानी का भराव भयाभय स्थिति में पहुंच गया है, जो कि वर्तमान स्थिति में भी कस्बा व राधिका बिहार कालोनी के दर्जनों घरों घुस जाता है इसके अलावा हल्की सी बरसात आने की स्थिति में घरों व दुकानों में गन्दा पानी घुस जाता है, जिससे कस्बा के लोगों का जीना दूभर हो रहा है
नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष फरह सालिगराम बटिया ने बताया कि वाकई यह कस्बा के लिये गंभीर समस्या है शपथ ग्रहण होते ही सर्वप्रथम कस्बा से गन्दे पानी की निकासी के मुद्दे को प्राथमिकता से लिया जाएगा इसके लिये जल्द सरकारी इंजीनियर के अलावा प्राइवेट इंजीनियर और कस्बा के कुछ प्रबुद्ध लोगों के साथ मंथन कर स्थाई निकास कराया जाएगा
नवनिर्वाचित चेयरमैन से उम्मीद
गत वर्षों में कस्बा की नालियों के इस गन्दे पानी का कस्बा से बाहर निकास न होने से यह समस्या नासूर बनी हुई है और किसी चेयरमैन ने इस प्राथमिकता भी नहीं दी लेकिन अब भाजपा प्रत्याशी सालिगराम बटिया के चेयरमैन बनने के बाद लोगों को उम्मीद बढ़ गयी है क्योंकि सत्ता पक्ष के चेयरमैन होने के अलावा नवनिर्वाचित चेयरमैन ने कस्बा की जल निकासी व घर घर पेयजल के मुद्दे को चुनाव के समय भी अपनी प्राथमिकता बताया था
स्थानीय निवासी बोले
कस्बा निवासी यज्ञदत्त शर्मा, सुनील मित्तल, नरेंद्र सिंघल, भगवान सिंह, संजय तरकर, दिनेश बख्शी, भोला मित्तल आदि ने बताया कि कस्बा की नालियों के पानी का उचित निकास न होने के कारण जलभराव की स्थिति विकराल रूप लेती जा रही है, इसे जल्द गंभीरता लिया जाना आवश्यक है हालांकि नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष पर पूरा भरोसा है, वह इस समस्या से निजात दिलाने में सफल रहेंगे
मथुरा न्यूज़ डेस्क