Samachar Nama
×

Mathura  लोकसभा व विधानसभा क्षेत्रों को रवाना किए विस्तारक
 

Mathura  लोकसभा व विधानसभा क्षेत्रों को रवाना किए विस्तारक


उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   छटीकरा मार्ग स्थित दिल्ली श्रीधाम में आयोजित भाजपा के विस्तारक वर्ग का प्रशिक्षण  संपन्न हो गया इस दौरान 16 लोकसभा के विस्तारक और 80 के लगभग विधानसभा के विस्तारकों को क्षेत्रों में रवाना कर दिया गया है अब लोकसभा चुनाव के मतदान तक सभी विस्तारक भाजपा का प्रसार प्रचार करेंगे

दूसरे दिन जागरण के साथ विस्तारक वर्ग प्रारंभ हुआ योग साधना के साथ तीन सत्र आयोजित हुए पहला सत्र राष्ट्रीय संगठक वी सतीश व प्रदेश महामंत्री राम प्रताप सिंह चौहान ने लिया इन्होंने सभी विस्तारकों को हारी हुई लोकसभा में हार के कारण तलाशने को कहा विस्तारकों को सहारनपुर, मैनपुरी, बुलंदशहर, हापुड़, फर्रुखाबाद गाजियाबाद, उन्नाव, सुलातनपुर, भदोही, सिद्धार्थ नगर, गोरखपुर, बलिया और लखनऊ के लोकसभा विस्तारकों को सबसे बड़ी जिम्मेदारी दी इन लोकसभा क्षेत्र के विस्तारक गौतम चौधरी, निखिल, पुष्कर भारद्वाज, विपिन सागर, अनुराग दुबे, आतिश शर्मा, कुलदीप सिंह चौहान, कामथानाथ, निश्चल कुमार दुबे, रवि प्रकाश पांडेय, अंबरीष द्विवेदी, राकेश गुप्ता और मृत्युंजय सिंह राजपूत ने भाजपा की जीत सुनिश्चित करने का संकल्प लिया इनके साथ 80 से अधिक विधानसभा विस्तारकों ने भी क्षेत्र में पहुंचकर भाजपा की जीत के लिए कमर कसकर काम करने का संकल्प लिया ये सभी विस्तारक लोकसभा और विधानसभा में भेजे गए हैं, जो अब भाजपा की विचारधारा और पिछले चुनावों में हारी हुई सीटों पर जीत के लिए काम करेंगे
दूसरा सत्र सांसद नरेश बंसल ने तथा तीसरा सत्र संगठन महामंत्री धर्मपाल ने लिया यहां उन्होंने विस्तारकों को बताया गया कि विधानसभा औऱ लोकसभा में जाकर किस तरह काम करना है किस तरह के लोगों से मिलना है इसके साथ ही लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में जागरूक करना है, जिससे अधिक से अधिक जनबल का रुझान लोकसभा चुनाव में भाजपा की तरफ झुके इस मौके पर क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्ग विजय सिंह शाक्य, अनिल चौधरी आदि मौजूद रहे जबकि पूर्व विधायक संगीत सोम यहां पदाधिकारियों से व्यक्तिगत मिलने के लिए पहुंचे


मथुरा न्यूज़ डेस्क
 

Share this story