
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क शाम हादसे में घायल की उपचार के बाद मौत की सूचना पर गांव आयराखेड़ा गये पुलिस कर्मियों के साथ लोगों ने अभद्रता कर मारपीट करते हुए पथराव कर दिया. सूचना पर थाने के अलावा मांट थाने से पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत किया. पुलिस ने इस संबंध में करीब 30 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं रात्रि में मृतक के परिजनों ने आरोपियों के घर के बाहर शव को रखकर हंगामा कर दिया है. मौके पर कई थानों का पुलिस फोर्स मौजूद है.
बताते चलें कि सुबह गांव में अनियंत्रित कार की चपेट में आने से महिला केशरदेवी की मौत हो गयी थी, जबकि देवी सिंह व गोमा देवी घायल हो गये थे. देवी सिंह की हालत चिंताजनक होने पर आगरा भर्ती कराया था, वहां देर रात उपचार के दौरान देवी सिंह (40) की मौत हो गयी थी. इसकी जानकारी होने पर हल्का इंचार्ज राज कुमार पवार, कांस्टेबल वीरेन्द्र के साथ गांव पहुंचे. बताते हैं कि वहां कुछ लोगों ने पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ कोई कार्यवाही न करने को लेकर आक्रोश जताया. इस दौरान पुलिस कर्मी ने अपशब्दों का प्रयोग कर दिया तो मौके पर लोग एकत्रित हो गये. आरोप है कि पुलिस द्वारा किये गये अपशब्द से आक्रोशित ग्रामीणों ने हंगामा कर मारपीट कर पत्थर फेंक दिये. इसकी जानकारी होने पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया.
सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक राया अजय किशोर, थाना प्रभारी निरीक्षक मांट प्रदीप कुमार थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गये. वहां पहुंच कर थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर शांत कर आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर न्याय दिलाने का आश्वासन दिया. उन्होंने बताया कि आरोपी की तलाश में दबिश दी, लेकिन वह मकान का ताला लगा कर फरार है. उसकी संभावित स्थलों पर तलाश की जा रही है. रात में इस मामले में एसआई राजकुमार पवार ने पुलिस से अभद्रता करने वाले लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज करा दिया.
मथुरा न्यूज़ डेस्क