Samachar Nama
×

Mathura  उद्गम कार्यक्रम में गोवर्धन में जुटेंगे 36 जिलों के रोटेरियंस

Mathura  उद्गम कार्यक्रम में गोवर्धन में जुटेंगे 36 जिलों के रोटेरियंस
 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  रोटरी इंटरनेशनल का उद्गम कार्यक्रम  व  को डिस्ट्रिक 3110 द्वारा गोवर्धन में होगा. इसमें डिस्ट्रिक के 36 जिलों से करीब 500 रोटेरियन भाग लेंगे.
डिस्ट्रिक गवर्नर नीरव निमेष अग्रवाल ने  प्रेसवार्ता में बताया कि उद्गम में नई कार्यकारिणी गठित कर घोषित की जाएगी. जो उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड एवं मध्य प्रदेश के 36 जिलों के 150 क्लब व 4000 रोटेरियन का प्रतिनिधित्व करेगी.
उद्गम के संयोजक प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि इसमें करीब 500 सदस्य भाग लेंगे. जो ब्रज भ्रमण के साथ गिरिराज महाराज की परिक्रमा करेंगे. वहीं गिरिराज पूजा, भव्य फूल बंगला व छप्पन भोग दर्शन आयोजित किए जाएंगे.
इस दौरान रोटरी क्लब ऑफ मथुरा सेंट्रल के अध्यक्ष नीलेश टैंटीवाल, सचिव सोनल अग्रवाल, सचिव आशुतोष शुक्ला, पूर्व अध्यक्ष नरेश वर्मन, पूर्व अध्यक्ष केडी अग्रवाल, रोटरी क्लब मथुरा मेन के अध्यक्ष मोहन सिंह, रोटरी क्लब मथुरा वेस्ट के अध्यक्ष आशीष साहू, पूर्व सचिव अंकुर कुलश्रेष्ठ, रोटरी क्लब जैस्मीन की अध्यक्षा गौरी मित्तल, बीबी कालरा आदि मौजूद रहे.


अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी
थाना अंतर्गत गौंगा रोड पर  अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है. दोपहर को गौंगा रोड पर करीब 25 वर्षीय अज्ञात युवक का शव पड़ा देख राहगीर व आसपास से लोग एकत्रित हो गये. इसकी सूचना मिलने पर इलाका पुलिस ने मौके पर पहुंच मामले की जानकारी कर लोगों से शिनाख्त के प्रयास कराये लेकिन कोई उसकी पहचान नहीं कर सका. उप निरीक्षक राया कृष्ण कुमार ने बताया कि मृतक नीला लोअर,काली-पीली लाइनदार टीशर्ट पहने हुए है. मृतक के शरीर पर कोई भी चोट का निशान नहीं है. मृत्यु के कारण की सही जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही हो सकेगी. पुलिस मृतक युवक की शिनाख्त के प्रयास कर रही है.


मथुरा न्यूज़ डेस्क
 

Share this story

Tags