उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क जंक्शन रेलवे स्टेशन पर हजरत निजामुद्दीन तिरूवंतपुरम राजधानी दो घंटे खड़ी रही. इस राजधानी को जंक्शन रेलवे स्टेशन पर ठहराव नहीं है. पलवल में चल रहे नॉन इंटरलाकिंग की वजह से इसे जंक्शन पर रोक कर रखा गया. वहीं पुरानी अप लाइन को नई अप लाइन से जोड़ने का काम शुरू हो गया. इसके लिए पांच घंटे का ब्लॉक लिया गया.
तिरूवंतपुरम से चलकर निजामुद्दीन पहुंचने वाली राजधानी का मथुरा जंक्शन पर ठहराव नहीं है. ये राजधानी एक्सप्रेस जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर दो घंटे खड़ी रही. इस दौरान यात्री परेशान होते रहे. ट्रेन दोपहर करीब दो बजे आगे बढ़ी तो यात्रियों ने राहत की सांस ली. वहीं पुरानी अप लाइन को नई अप लाइन से जोड़ने का काम शुरू हो गया. इसके लिए 11 से शाम 4 बजे तक का ब्लॉक लिया गया. इस दौरान किसी भी ट्रेन का संचालन नहीं हुआ. चार बजे ब्लॉक खोल दिया गया, लेकिन मरम्मत का काम जारी रहा. इसी दौरान आगरा की ओर जाने वाली वंदेभारत के आने का समय हो गया. वंदेभारत को ब्रांच लाइन से अछनेरा रूट से आगरा की ओर निकाला गया. लाइन जोड़ने का काम पूरा होने के बाद सबसे पहली ट्रेन निजामुद्दीन मुंबई राजधानी रही.
ट्रेन से गिरकर घायल यात्री की आगरा में इलाज के दौरान मौत
सवाई माधोपुर मथुरा पैसेंजर से गिरकर घायल हुए यात्री की आगरा में इलाज के दौरान मौत हो गई, वहीं छावनी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आकर युवक घायल हो गया.
सवाई माधोपुर मथुरा पैसेंजर में को गार्ड ब्रेक से एक घायल को आरपीएफ ने कंट्रोल की सूचना पर उतार कर हेड कांस्टेबल लक्ष्मी चंद तोमर ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए आगरा रेफर कर लिया गया. ट्रेन के गार्ड ने बताया कि जाजनपट्टी और मुड़ेसी रामपुर के बीच किलो मीटर किमी 1233/26 पर ट्रेन कुछ देर के लिए रुकी थी. तब ये यात्री ट्रेन से नीचे उतर गया था. ट्रेन जब चली तब ट्रेन में सवार होते समय वह गिर गया. उसका बायां हाथ कलाई के पास से कट गया और दाहिने हाथ व चेहरे पर गंभीर से चोट आई हुई थी. आगरा के एसएन मेडिकल कालेज में उसकी मौत हो गई. यात्री की पहचान 55 वर्षीय शिव प्रसाद पुत्र कल्यांण सिंह निवासी ग्राम मेहरारा थाना मेहरारा एटा के रूप में उनके पुत्र नवनीत ने की. जीआरपी ने शव को आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं दूसरी ओर की दोपहर छावनी स्टेशन के निकट 40 वर्षीय त्रिलोकी पुत्र रामप्रसाद निवासी जमुनापार दोपहर 12 बजे ट्रेन की चपेट में आ गया. उसके दाहिने पैर का पंजा कट गया. उसके सिर व शरीर के अन्य स्थानों पर चेट आई. छावनी चौकी प्रभारी विनीत उपाध्याय ने बताया कि ट्रेन की चपेट में आकर घायल हुए युवक को इलाज के लिए जिला अस्पातल में भर्ती कराया गया है.
मथुरा न्यूज़ डेस्क