
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क किशोरी रमण मांटेसरी मार्ग स्थित हाथी टीला भूखंड पर की गयी बाउंड्रीवाल को ध्वस्त करके यहां लगाए गए नगर निगम की संपत्ति को बोर्ड किसी ने उखाड़ दिए. बोर्ड उखाड़ने वाले इनको यहीं छोड़ गए हैं.
बताते चलें कि किशोरी रमण मान्टेसरी स्कूल के पीछे कब्रिस्तान के सामने हाथी टीले पर पिछले दिनों बाउंड्रीवाल कर दी गयी थी. होलिका दहन के दिन शुरु हुए बाउंड्री निर्माण को नगर निगम द्वारा ध्वस्त कर दिया गया था. परंतु, कुछ लोगों ने विरोध करके नगर निगम की टीम को यहां से बैरंग लौटने को मजबूर कर दिया था. उसके बाद यहां पुन बाउंड्रीवाल का निर्माण कर दिया गया. भारी संख्या में पुलिस बल के साथ यहां पहुंची नगर निगम की टीम ने करीब 500 मीटर लंबी उक्त बाउंड्रीवाल को पूरी तरह जेसीबी से तहस-नहस करा दिया.
बाउंड्रीवाल ध्वस्त करने के बाद नगर निगम की संपत्ति यहां तीन अलग-अलग लोहे के बोर्ड लगा दिए गए. इसके बाद की सुबह उक्त स्थल पर नगर निगम द्वारा लगाए गए बोर्ड किसी ने उखाड़ दिए. यही नहीं बोर्डों को जहां के तहां जमीन से मिला दिया. यह काम बीती रात किया गया. सहायक नगर आयुक्त राजकुमार मित्तल ने बताया कि वे को मौके पर जांच कराएंगे.
दूसरी ओर कब्रिस्तान वक्फ संख्या-74 के अध्यक्ष जमालुद्दीन, मौ. यूनिस, अबररा, मैराज अली आदि ने जिलाधिकारी को भेजे पत्र में उक्त भूखंड पर बिना जांच किए नगर निगम द्वारा बाउंड्रीवाल को ध्वस्त किए जाने की शिकायत की है. पत्र में उक्त भूखंड को वक्फ की संपत्ति बताया गया है, जबकि नगर निगम भूखंड को अपनी संपत्ति बता रहा है, जो कि पुरातत्व विभाग के संरक्षण में है.
मथुरा न्यूज़ डेस्क