Samachar Nama
×

Mathura  में भीषण हादसा मां-बेटा समेत तीन की मौत

Ranchi बोकारो के समीर कुमार की कोयंबटूर में मौत: शव लेकर राजभवन पहुंचे परिजन
 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  हंडिया के रसार गांव के सामने नेशनल हाईवे पर  रात कार और ट्रक की जबरदस्त टक्कर हो गई. इस दर्दनाक हादसे में मां-बेटा और कार चालक की मौत हो गई. वहीं हादसे में जख्मी युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हंडिया पुलिस ने बताया कि वार्ड नंबर 15, खजुराहो, मध्य प्रदेश निवासी भागीरथी रजक(35) वाराणासी में  ट्रेवल एजेंसी में काम करता था.  भागीरथी अपने परिवार के साथ ट्रेन से प्रयागराज आया था. वाराणसी लौटने के लिए उसने कार बुक की. उसके साथ पत्नी पूनम (29) और तीन साल का बेटा सपन भी था. कार चालक मिर्जापुर निवासी अभिषेक चौबे था. रास्ते में हंडिया थानाक्षेत्र में रसार गांव के पास सामने से आ रहे ट्रक से कार की भिडंत हो गई. हादसे में कार सवार चारों गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
मौके पर पहुंची हंडिया पुलिस ने घायलों को एसआरएन भेजा जहां पर डॉक्टर ने पूनम, उसके बेटे सपन और चालक अभिषेक को मृत घोषित कर दिया.

अब छात्रों से अधिक पेशेवरों को पढ़ाएगा आईआईटी कानपुर
आईआईटी कानपुर में परास्नातक की पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं के समान ही प्रोफेशनल भी होंगे. संस्थान ने भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए 14 नए ई-मास्टर्स डिग्री कोर्स शुरू किए हैं. इसमें प्रोफेशनल अपनी जॉब के साथ पढ़ाई कर तरक्की कर सकते हैं. ये सभी कोर्स वर्तमान व भविष्य की जरूरतों के मुताबिक तैयार किए गए हैं. इन कोर्स के छात्रों को भी संस्थान दीक्षांत में उपाधि प्रदान करता है. इसके लिए अभ्यर्थियों को गेट स्कोर करना जरूरी नहीं है, जबकि अन्य परास्नातक कोर्स में गेट या जैम से दाखिला होता है.
आईआईटी कानपुर में परास्नातक के विभिन्न कोर्स संचालित हैं. संस्थान 15 विषयों में एमटेक और आठ विषयों में एमएससी की पढ़ाई करा रहा है. - मास्टर कोर्स डिजाइन और बिजनेस मैनेजमेंट में है. आईआईटी प्रशासन के मुताबिक, संस्थान ने 14 ई-मास्टर्स डिग्री कोर्स शुरू किए हैं. इसे  से तीन साल में पूरा करने की छूट दी गई है. देश की तरक्की के लिए नई युवा पीढ़ी और वर्तमान में उच्च पदों पर कार्यरत लीडर्स को अत्याधुनिक तकनीक का विशेषज्ञ होना जरूरी है. इसलिए आईआईटी ने जॉब कर रहे प्रोफेशनल को अत्याधुनिक तकनीक और भविष्य की जरूरतों का विशेषज्ञ बनाने के लिए साइबर सुरक्षा, फाइनेंस आदि विषयों पर कोर्स तैयार किए हैं. संस्थान ई-मास्टर्स डिग्री कोर्स के अभ्यर्थियों को भी सामान्य छात्र-छात्राओं की तरह वैल्यू प्रदान करेगा.
इन ई-मास्टर्स कोर्स में मिल रहा प्रवेश
- नेक्स्ट जनरेशन वायरलेस टेक्नोलॉजी, बिजनेस फाइनेंस, फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, पब्लिक पॉलिसी, डाटा साइंस एंड बिजनेस एनालिटिक्स, साइबर सिक्योरिटी, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एंड मशीन लर्निंग, क्लाइमेट फाइनेंस एंड सस्टेनेबिल्टी, क्वांटिटेटिव फाइनेंस एंड रिस्क मैनेजमेंट, सस्टेनेबल कंस्ट्रक्शन प्रैक्टिस एंड प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, बिजनेस लीडरशिप इन द डिजिटल एज, फाइनेंशियल एनालिसिस, रिन्युवेबल एनर्जी एंड ई-मोबिलिटी, पावर सेक्टर रेगुलरेशन, इकोनॉमिक्स एंड मैनेजमेंट.

मथुरा न्यूज़ डेस्क
 

Share this story