Samachar Nama
×

Mathura  बेकाबू टेम्पो दस फीट गहरे नाले में गिरा, रोड किनारे लगे टीनशेड में टकरा कर नाले में गिरी 

Lucknow  दर्दनाक: ऐसा लगा जैसे दलदल में समा रहे... कासगंज हादसा: आठ फीट गहरे तालाब में गिरा ट्रैक्टर, पुलिस-प्रशासन से पहले ग्रामीणों ने मदद की

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  रिंग रोड जगरानी हॉस्पिटल के पास  पहर सवारियों से भरी तेज रफ्तार टेम्पो 10 फीट गहरे नाले में जा गिरा. चीख-पुकार मचने पर पुल निर्माण में लगे मजदूर और सुरक्षा गार्ड मदद के लिए दौड़ पड़े. नाले में गिरी टेम्पो में फंसी सवारियों को समय रहते बाहर निकाला गया. गुड़ंबा पुलिस भी पहुंच गई. टेम्पो में दस सवारियां थीं. जिनमें से  छात्राओं को चोट लगी है.

रोड किनारे लगे टीनशेड में टकरा कर नाले में गिरी इंजीनियरिंग कॉलेज निवासी अंजली  सुबह घर से कमता जाने के लिए टेम्पो में सवार हुई थी. उसके साथ नौ सवारियां और थीं. रिंग रोड पर निर्माणाधीन पुल के कारण सड़क किनारे टिन शेड लगाए गए हैं. जिनसे तेज रफ्तार टेम्पो टकराने के बाद नाले में जा गिरी. अंजली के साथ टेम्पो में सवार एमए की छात्रा आरती को गम्भीर चोट आई. निर्माणाधीन पुल की सुरक्षा में लगे गार्ड मुकेश ने मदद के लिए शोर मचाया. नाले में सवारियों समेत टेम्पो गिरते देख राहगीर भी मदद के लिए दौड़ पड़े. रस्सी के सहारे कुछ लोग नीचे उतरे और सवारियों को बाहर निकाला गया. आरती और अंजली को इलाज के लिए जगरानी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. वहीं, टेम्पो ड्राइवर देशराज भी घायल हुआ है.

ड्राइवर तेज आवाज में बजा रहा था गाने

अंजली के मुताबिक इंजीनियरिंग कॉलेज से टेम्पो में सवार होने के बाद ड्राइवर तेज आवाज में गाने बजा रहा था. टेम्पो की रफ्तार भी अधिक थी. सवारियों ने कई बार ड्राइवर से रफ्तार कम करने के लिए कहा था. लेकिन उसने सबकी बात को नजरअंदाज कर दिया था. हादसे के वक्त टेम्पो में करीब आठ सवारियां और थीं. जिन्हें हल्की चोट लगी थी. इंस्पेक्टर गुड़ंबा नीतिश श्रीवास्तव ने बताया कि ड्राइवर की लापरवाही से हादसा होने की बात सवारियों ने बताई है.

हाइड्रा की मदद से निकाली गई टेम्पो दस फीट गहरे नाले में गिरी टेम्पो को निकालने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पुल के निर्माण में लगी हाइड्रा का इस्तेमाल कर नाले से टेम्पो को बाहर निकाला जा सका.

 

 

मथुरा न्यूज़ डेस्क

Share this story