
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क श्री राधारानी ब्रज चौरासी कोस यात्रा चिंताहरण महादेव, ब्रह्मांड घाट, पूतना खार, चौरासी खंभा दर्शन करते हुए रमणरेती आश्रम महावन पहुंची. यहां विरक्त संत पद्मश्री रमेश बाबा का कार्ष्णि गुरु शरणानंद ने स्वागत कर वार्ता की एवं स्वास्थ्य का हाल जाना.
यहां रमणविहारी मंदिर में मानबिहारी लाल की आरती उतारी गई. यात्रियों ने रमणरेती की परिक्रमा कर रेत में लोट लगाई. रमणरेती से यात्रियों ने रसखान समाधि होते हुए गोकुलनाथ जी के दर्शन कर पुण्य कमाया. गोकुल की गलियों में राधे-राधे की गूंज के साथ दर्शन किए. गोकुलवासी बाबा नरसिंह दास के रसिया पर यात्री झूम उठे. रसिया से इंद्र को खूब खोटी खरी सुनाई. यहां से यात्रा चन्द्रावली दर्शन कर राधारानी की जन्मस्थली रावल पहुंची. इसमें राधाकांत शास्त्रत्त्ी, सुनील सिंह, नरसिंह दास, संजय प्रधान आदि रहे.
विद्यार्थी विज्ञान मंथन में छात्राओं ने पाई सफलता
विद्यार्थी विज्ञान मंथन (वीवीएम) विज्ञान भारती की पहल के तहत आयोजित हुई विज्ञान आधारित ऑनलाइन परीक्षा में दिल्ली पब्लिक स्कूल मथुरा के 29 विद्यार्थियों ने सहभागिता करते हुए अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा का प्रदर्शन किया.
यह एक विज्ञान आधारित परीक्षा थी,जो राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद्,शिक्षा मंत्रालय,भारत सरकार के तहत एक संस्थान और राष्ट्रीय परिषद के सहयोग से थी.
मथुरा न्यूज़ डेस्क