Samachar Nama
×

Mathura  हरियाणा से लीक पर्चा लखनऊ में बंटा

Jamshedpur फेल विद्यार्थियों की विशेष कक्षा कल से, 15 से ली जाएगी परीक्षा

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  सिपाही भर्ती परीक्षा का जो पर्चा हरियाण के रिजार्ट में अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराया था, वही लीक पर्चा लखनऊ में कुछ अभ्यर्थियों को व्हाट्सएप पर भेजा गया था. इन लोगों के बीच की कड़ी बने गिरोह के दो लोग कृष्णानगर व पारा में परीक्षा केन्द्रों के बाहर मौजूद रहे थे. अब यह भी पता किया जा रहा है कि 18 फरवरी को ़कृष्णानगर स्थित मॉडर्न एकेडमी में पकड़े गये अभ्यर्थी अमन कुमार के पास मिला हल प्रश्न पत्र इसी गिरोह ने तो नहीं उपलब्ध कराया था.

कृष्णानगर में अभ्यर्थी के पकड़े जाने पर इंस्पेक्टर राम बाबू सिंह ने 19 फरवरी को एफआईआर भी दर्ज करायी थी. इस में लिखा था अमन के मोबाइल में जो पर्चा था, उसमें लिखे सवाल ही परीक्षा में आये थे. इस पर ही यह माना जा रहा था कि पर्चा लीक हुआ है. तब यह कयास लग रहे थे कि पर्चा लखनऊ में लीक हुआ अथवा कहीं और. अब एसटीएफ की धरपकड़ में गिरोह के कई सदस्यों के गिरफ्तार होने के बाद आगे बढ़ रही जांच में पर्चा बाहर ही लीक होने की बात सामने आ रही है.

लखनऊ में वसूली रकम की बंदरबांट किसने करायी

एसटीएफ यह पता करने में लगी है कि गिरोह का वह कौन मुख्य सदस्य है जिसने लखनऊ में अभ्यर्थियों तक पर्चा पहुंचाया और उनसे वसूली की. अब तक जो लोग पकड़े गये हैं, वह सिर्फ रुपये वसूलने में ही लगे थे. स्कूल मैनेजर सौरभ शुक्ला और बर्खास्त सिपाही अरुण कुमार सिंह अहम भूमिका थे. इनके अलावा जो लोग थे, उनके बारे में कुछ पता नहीं चल पा रहा है. पर, यहां लीक पर्चा व्हाटसएप के जरिये पहुंचाने और अभ्यर्थियों से मिली रकम की बदंरबांट करने में मुख्य भूमिका किसने निभायी, इस बारे में अभी कुछ पता नहीं चल रहा है. एसटीएफ के एक डिप्टी एसपी ने बताया कि बाहर की टीम ने तीन आरोपितों को रिमाण्ड पर लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. जल्दी ही कुछ और राज सामने आयेंगे.

 

 

मथुरा न्यूज़ डेस्क

Share this story