Samachar Nama
×

Mathura  माध्यमिक शिक्षकों के ऑफलाइन ट्रांसफर की जांच के आदेश

आदेश
 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  ऐडेड माध्यमिक विद्यालयों में ऑफलाइन स्थानांतरणों की सभी पत्रावालियों की जांच के मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा ने जारी कर दिए हैं. इसकी शिकायत अवधेश सिंह व अयोध्या प्रसाद द्वारा की गई थी.
माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई के प्रान्तीय कोषाध्यक्ष अयोध्या प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि अवधेश सिंह प्रवक्ता, जीव विज्ञान का केएस इण्टर कालेज महरारा का हाथरस से ऑनलाइन स्थानांतरण एसएसबी इण्टर कालेज अयोध्या में हुआ था,लेकिन स्थानान्तरित विद्यालय में वह प्रबन्धक की हठधर्मिता के कारण कार्य भार ग्रहण नहीं पा रहे थे. इस प्रकरण को माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई द्वारा शिक्षा निदेशक माध्यमिक व अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक से शिक्षा निदेशालय लखनऊ में 31 जुलाई 23 को हुई वार्ता में उठाया गया था.

अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक उत्तर प्रदेश द्वारा अवधेश सिंह को स्थानांतरित विद्यालय में कार्यभार ग्रहण कराने के आदेश संयुक्त शिक्षा निदेशक अयोध्या, जिला विद्यालय निरीक्षक अयोध्या के साथ विद्यालय प्रबंधन को भी दिये गये. इसके बाद भी अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक उत्तर प्रदेश ने अपने पूर्व अनेक आदेशों का अतिक्रमण कर 10 अगस्त को अवधेश सिंह के आनलाइन स्थानांतरण के आदेश को निरस्त कर दिया. अवधेश सिंह ने अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक की नियम विरुद्ध कार्रवाई के विरुद्ध प्रदेश के ऐडेड माध्यमिक विद्यालयों में बड़ी संख्या में नियम विरुद्ध आफलाइन स्थानान्तरणों की जांच कराने की शिकायत केन्द्र सरकार के शिक्षा विभाग में कर दी. जिसका संज्ञान लेते हुए भारत सरकार के शिक्षा विभाग ने अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा उत्तर प्रदेश को ऐडेड माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाचार्य शिक्षक शिक्षिकाओं के 30 जून को किये गये समस्त आफलाइन स्थानान्तरणों की पत्रावलियों की जांच के आदेश 14 नवम्बर 23 को जारी कर दिए. शिक्षक नेता अयोध्या प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि अपर शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) द्वारा शासनादेश 13अगस्त  का अतिक्रमण कर अधियाचित पदों पर भी नियम विरुद्ध अनेक आफलाइन स्थानान्तरण कर दिये, जिनकी जांच कराने के सम्बन्ध में अवधेश सिंह ने भारत सरकार को शिकायत की थी.


मथुरा न्यूज़ डेस्क
 

Share this story

Tags