Samachar Nama
×

Mathura  जनेश्वर पार्क की वाटिका सर्वश्रेष्ठ रोज गार्डेन बनेगी

Mathura  जनेश्वर पार्क की वाटिका सर्वश्रेष्ठ रोज गार्डेन बनेगी

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  गोमती नगर विस्तार स्थित जनेश्वर मिश्र पार्क में विकसित की गयी गुलाब वाटिका जल्द ही देश के सर्वश्रेष्ठ रोज गार्डेन में शुमार होगी. इसके लिए वाटिका में गुलाब की 1500 से अधिक देसी-विदेशी प्रजातियों के पौधे लगाये जाएंगे, जोकि देश में गुलाब की अलग-अलग किस्मों का सबसे बड़ा कलेक्शन होगा. लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने रोज गार्डेन का निरीक्षण करके व्यवस्थाओं को उच्चीकृत करने के निर्देश दिये हैं.

एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि जनेश्वर मिश्र पार्क में गेट नंबर-6 के पास लगभग 04 एकड़ क्षेत्रफल में राष्ट्रीय स्तर की गुलाब वाटिका विकसित की गयी है. वर्तमान में यहां गुलाब की एक हजार से अधिक देसी व विदेशी प्रजातियों के पौधे लगे हैं. इसमें एक तरफ विदेशी प्रजाति के पौधे रोपित किये गये हैं, वहीं दूसरी तरफ देसी प्रजाति के पौधे लगाये गये हैं. पौधों की संख्या में बढ़ोत्तरी करते हुए गुलाब की 1500 से अधिक प्रजातियों के पौधे लगाये जाएंगे. उपाध्यक्ष ने जनेश्वर मिश्र पार्क व जी-20 रोड के मध्य निर्मित हो रहे पम्पिंग स्टेशन का भी निरीक्षण किया.

जागर्स पार्क: ठेकेदार पर 2 लाख का जुर्माना

उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बसन्तकुंज योजना स्थित जागर्स पार्क का भी निरीक्षण किया. पार्क में हार्टीकल्चर व अनुरक्षण का कार्य संतोषजनक न मिलने पर उपाध्यक्ष ने कार्यदायी संस्था मेसर्स श्री साईं शक्ति पर 02 लाख रुपये का जुर्माना लगाने के निर्देश दिये.

 

 

मथुरा न्यूज़ डेस्क

Share this story