Samachar Nama
×

Mathura  आईटीआई छात्रा ने खुद ही रची थी अपहरण की साजिश

Ajmer अजमेर में युवक का किया अपहरण:भाई से फोन कर 5 लाख रुपए मांगे

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   आईटीआई छात्रा परिवार वालों को अपहरण की सूचना देकर कॉलेज के ही छात्र के साथ जम्मू घूमने गई थी. निगोहां पुलिस ने  छात्रा को चारबाग रेलवे स्टेशन से छात्रा को बरामद किया है.

पूछताछ में उसने अपनी मर्जी से दोस्त के साथ जम्मू जाने की बात बताई. दो दिन पहले छात्रा ने अपने रिश्तेदार को फोन कर कुछ लोगों द्वारा उसका अपहरण कर लेने की सूचना दी थी. परिवार वालों ने गांव के ही एक युवक पर अपहरण कर का मुकदमा दर्ज कराया था. निगोहां इलाके में रहने वाली छात्रा का कुछ दिन पहले एक ऑडियो वायरल हुआ था. जिसमें उसने रिश्तेदार को फोन कर चार- पांच युवकों व कुछ महिलाओं द्वारा उसका अपहरण कर बंधक बना लेने की बात कह रही थी. वह रोते हुए कह रही थी कि किसी तरह वह छिपकर फोन कर रही है. उसकी जान खतरे में है. इस मामले में परिवार वालों ने 18  को निगोहां थाने में छात्रा की गुमशुदगी दर्ज कराई थी. वहीं 20  को छात्रा के पिता ने गांव के ही एक युवक पर अपहरण कर भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया था. निगोहां थाना प्रभारी अनुज तिवारी ने बताया की छात्रा की लोकेशन ट्रेस कर सेामवार को उसे चारबाग रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया गया है. पूछताछ में छात्रा ने बताया कि वह अपनी मर्जी से जम्मू गई थी. परिवार वालों को गुमराह करने के लिए उसने फोन कर अपहरण हो जाने की बात बताई थी.

 

प्रसव के बाद जच्चा बच्चा की मौत, लापरवाही का आरोप

प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा की मौत हो गई. परिवारजन ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए उपकेन्द्र पर हंगामा किया. परिवार की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के दतौली निवासी रामचरित पत्नी राधा के साथ रसूलपुर में किराए के कमरे में लंबे समय से रह रहे हैं. वह निजी विद्यालय की बस चलाते हैं.  देर रात प्रसव पीड़ा होने पर उन्होंने पत्नी राधा को बदोसराय के उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. यहां एएनएम ज्योति ने प्रसव कराया. प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा की हालत बिगड़ गई, जिससे दोनों को वहां से रेफर कर दिया गया. जिला चिकित्सालय ले जाते समय बदोसराय के पास प्रसूता की रास्ते में मौत हो गई. बच्चे को परिजनों ने बदोसराय के टिकैतनगर मार्ग पर एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां उसकी भी मौत हो गई. पत्नी और बच्चे के शव लेकर पति उपस्वास्थ्य केन्द्र पहुंचा और लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया.

इसके बाद वह अपने किराये के कमरे पर चला गया. उसकी शिकायत पर पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

 

मथुरा न्यूज़ डेस्क

Share this story