
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क जुनसुटी गांव के दोनों प्रमुख मार्ग की सड़कें वर्षों से बदहाली का शिकार है. ग्रामीणों की तमाम शिकायतों के बाद भी इन सड़कों की मरम्मत तक नहीं हो पा रही है. ग्रामीणों ने सड़कें सुधरवाने के साथ बारात घर के निर्माण की मांग की है.
मथुरा ब्लॉक का गांव जुनसुटी जिला मुख्यालय से मात्र 15 किमी है. यहां की आबादी करीब 5000 है. गांव से जिला मुख्यालय को जोड़ने वाला उस्फार और सतोहा दोनों मार्ग की स्थिति बदतर है. वर्षा में सतोहा का कच्चा मार्ग पूरी तरह बंद हो जाता है, वहीं उस्फार मार्ग के बड़े-बड़े गड्ढों में जलभराव हो जाता है. हर रोज बड़ी संख्या में काम काज पर जाने वाले लोग एवं छात्र-छात्राएं बेहद परेशान हैं. मरीजों का अस्पताल पहुंचना भी दुश्वार है. कई बार गड्डों के कारण रास्तों में ही प्रसव भी ही गए हैं. प्रधान प्रतिनिधि राजेन्द्र उपाध्याय ने कहा कि इन रास्तों को सुधरवाने के लिए विधायक मेघश्याम, सांसद हेमामालिनी एवं जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी से कई बार शिकायत की है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की. गुलाब सिंह नेता ने बताया कि पांच वर्ष में एक बार भी सड़क का डामरीकरण नहीं कराया है. उदय सिंह माहौर ने बताया कि ग्रामीणों की दोनों मार्गों के डामरीकरण एवं बारात घर बनवाने की मांग हैं. इसे लेकर विष्णु दीक्षित, देशराज धनगर, गजेन्द्र सिंह, मानदास, सुन्दरपाल आदि ग्रामीणों ने बनवाने की मांग की है.
ठकुराई गुट ने शिक्षकों से किया सम्पर्क
शिक्षा सेवा चयन आयोग अधिनियम शिक्षक विरोधी प्रावधानों की विस्तृत जानकारी देने के लिए माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई के पदाधिकारियों का माध्यमिक विद्यालयों में सम्पर्क अभियान जारी रहा. पदाधिकारियों ने सम्पर्क अभियान के दौरान शिक्षा सेवा चयन आयोग अधिनियम 202 के गठन में शिक्षाविद के नाम पर शामिल किये जाने वालों की कोई शैक्षिक योग्यता व अनुभव निर्धारित न होना, चयनित अभ्यर्थी को प्रबन्धक द्वारा एक वर्ष तक नियुक्ति पत्र न देने पर पद समाप्त हो जाने, पदोन्नति का पारदर्शी व स्वच्छ प्रावधान न होने, चयनित पैनल की अवधि मात्र एक वर्ष निर्धारित करने आदि शिक्षक विरोधी प्रावधानों की तथ्यात्मक जानकारी दी. पदाधिकारियों ने आदर्श इंटर कालेज मिठ्ठोली, श्रीब्रज हितकारी इंटर कालेज बाजना, श्रीकृष्ण वनस्थली इंटर कालेज मानागढी में प्रधानाचार्य शिक्षक व शिक्षिकाओं से सम्पर्क किया.
मथुरा न्यूज़ डेस्क