उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क वृंदावन और इस धार्मिक नगरी के आस पास ही नहीं बल्कि दूर-दूर तक कॉलोनियां बसाई जा रही हैं. छटीकरा से लेकर छाता के बीच दर्जनों कॉलोनियां बन रहीं हैं. अब इन कॉलोनियों पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है. प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने विभागीय अभियंताओं को सभी कॉलोनियों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं. सूची तैयार होने के बाद ध्वस्तीकरण की कार्रवाई भी संभव है.
मथुरा-वृंदावन शहर ही नहीं इनके आसपास भी कॉलोनियों का निर्माण हो रहा है. हालात ऐसे हैं कि कॉलोनाइजरों ने खेत खरीद लिए हैं और उनमें कॉलोनियां बसाई जा रही हैं. ये सब प्राधिकरण के अभियंताओं के साथ-साथ अधिकारियों की नजर में है, लेकिन कार्रवाई के नाम पर छोटी मछलियों को पकड़ा जा रहा है. वृंदावन के छटीकरा से लेकर छाता के बीच कई दर्जन कॉलोनियां बनाई जा रही हैं. अधिकांश कॉलोनियां मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण से नक्शा स्वीकृत कराए बिना ही बसाई जा रही हैं. इन कॉलोनियों में सड़के, पेयजल लाइन, सीवर लाइन और विद्युतिकरण के काम भी कर लिए गए हैं. कॉलोनाईजर वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर के करीब का विज्ञापन दिखाकर लोगों को प्लॉट बेच भी रहे हैं. राष्ट्रीय राजमार्ग पर आझई के पास पचास एकड़ से अधिक जमीन पर कॉलोनी बनाए जाने की शिकायत पर प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने जांच कराई है.
एसआर स्पोर्ट्स एकेडमी का पांच दिवसीय मथुरा दौरा कल
रविन्द्र नाथ टैगोर क्रिकेट सीरीज कोलकाता की एसआर स्पोर्ट्स एकेडमी का पांच दिवसीय जनपद भ्रमण का दौरा आरंभ होगा. यहां टीम सीएई के सीपी क्रिकेट स्टेडियम पर 3 वन-डे मैच एवं 2 टी-20 मैच खेलेगी. बंगाल की टीम के कप्तान शशि शंकर सिंह रहेंगे. उनके साथ उनके कोच ओर्ज्ञा दत्ता भी होंगे. विजेता टीम को ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा.
सीएई के डायरेक्टर जोरावर सिंह ने कहा की किक्रेटर्स में बहुत ही जबरदस्त उत्साह है. बंगाल की टीम का मथुरा में खेलने के लिए आना अपने आप में बड़ी बात है. आगे भी ऐसे ही अलग-अलग टीमें आती रहेंगी. बीसीसीआई के एनसीए स्पेशलिस्ट कैलाश सोलंकी ने बताया कि इससे पहले भी बंगाल के दो क्लब मथुरा में खेलकर जा चुके हैं. इस दौरान बहुत ही जबरदस्त मैच देखने को मिलेंगे. हेड कोच कुमार विजय एवं जगदीश अग्रवाल ने बताया कि हमारी कोशिश है कि मथुरा के खिलाड़ी को अच्छा क्रिकेट दे सके. बड़ी-बड़ी टीमों के साथ खेलने के लिए मथुरा के भी खिलाड़ी आगे निकले, जल्दी ही मथुरा से कोई आईपीएल एवं इंडिया टीम में खेलता हुआ नजर आए.
मथुरा न्यूज़ डेस्क