Samachar Nama
×

Mathura  गंदगी डाल 40 हजार रुपये से भरा थैला पार

Mathura  गंदगी डाल 40 हजार रुपये से भरा थैला पार
 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   कस्बा में  एक व्यक्ति के कपड़ों पर गंदगी डाल कर शातिर ने 40 हजार रुपये से भरा थैला पार कर दिया. इसकी जानकारी होने पर पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मामले की जांच कर ही है.
 गांव मुरसैनिया राया निवासी ओमवीर सिंह दोपहर राया-हाथरस रोड स्थित स्टेट बैंक से रुपये निकालने गये थे. बैंक से 40 हजार रुपये निकालने के बाद रुपये थैला में रख कर वह गांव जा रहे थे. तभी बैंक के पास ही मिले एक लड़के ने उससे कहा कि आपके कपड़ों पर गंदगी लगी है. इस पर उसने नल के पास पहुंच बैग रखा और नल चला कर गंदगी साफ करने लगा. इसी दौरान शातिर उनके बैग को लेकर चंपत हो गया. गंदगी साफ कर जब उनकी निगाह वहां गयी, जहां थैला रखा तो थैला गायब था. थैला न देख वह घवरा गये और शोर मचाकर इधर-उधर तलाश की, लेकिन शातिर का पता नहीं चला. कहीं पता न चलने पर पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी. पीड़ित ने बताया कि उसके बैग में 40 हजार रुपये और मोबाइल रखा था. पुलिस को तहरीर दे दी है. पुलिस मामले की जांच कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल शातिर की तलाश कर रही है.

फर्जी कागजात पर पुलिस में भर्ती पकड़ा
थाना पुलिस ने फर्जी कागजात लगा कर यूपी पुलिस में भर्ती होने वाले युवक को गिरफ्तार कर चालान किया है.
पुलिस के अनुसार गांव बुर्ज, राया निवासी मनोज कुमार वर्ष-2009 म़ें छत्तीसगढ़ पुलिस में कांस्टेबल पद पर सुमित कुमार के नाम से भर्ती हुआ था. बताते हैं कि बाद में वह वहां से भगोड़ा घोषित कर बर्खास्त कर दिया. वर्ष 2018 मनोज ने उत्तर प्रदेश पुलिस में फर्जी कागजात तैयार कराकर कांस्टेबल के पद पर भर्ती के लिये आवेदन किया था. यूपी पुलिस में भर्ती होने के बाद पुलिस विभाग द्वारा अभिलेखों की जांच कराई गयी तो पता चला कि कागजात फर्जी हैं.
इस पर पुलिस ने मनोज के खिलाफ थाना हुसैनगंज, लखनऊ में मुकदमा दर्ज कराया. मामले की विवेचना राया पुलिस ट्रांसफर कर दी गयी थी. पुलिस ने मामले की विवेचना कर मामला सही पाये जाने पर उसकी तलाश में जुट गयी. प्रभारी निरीक्षक राया अजय किशोर ने बताया कि फर्जी कागजात के आधार पर पुलिस में भर्ती हुए आरोपी मनोज को  दबिश देते हुए गांव से दबोच लिया.

मथुरा न्यूज़ डेस्क
 

Share this story