Samachar Nama
×

Mathura  पार्षद के घर तीन घंटे चला दबंगों का तांडव

Begusarai केस नहीं उठाने पर दबंगों ने घर में घुसकर पीटा , चार लोग जख्मी मुफस्सिल थाना की पहाड़ीगाछी की घटना, स्थानीय पुलिस घटना की जांच में जुटी

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  दुस्साहसी दबंगों ने पार्षद प्रियंका के पति के घर पर जानलेवा हमला किया. वाहनों में भरकर आए आरोपियों ने गाड़ी में टक्कर मारने के बाद रिवाल्वर, पिस्टल से फायर किए और उनके घर में घुस गए. इससे आसपास दहशत फैल गयी. इस घटना में दिनेश, नीरज व विजय को गाड़ी की टक्कर से चोटें आयी हैं और उनकी गड़ियां व घर के दरवाजे व अन्य समान टूट-फूट गए. वहीं इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई.

रात करीब 950 बजे उपनिरीक्षक चेतन कुमार और हेडकांस्टेबल प्रभाकर मौके पर पहुंचे तो कई लोग दिनेश के साथ मारपीट और पथराव कर रहे थे. वहीं फोर्च्यूनर के चालक भरत किरन ने दिनेश की स्कूटी में काफी तेज टक्कर मारी, जिससे स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गयी और दिनेश कूदकर बाल-बाल बचा. इतने में ही भरत किरन के अन्य साथी मंजीत, जुगनू उर्फ जुगेन्द्र सुमित सारस्वत, हेमन्त, सुमेर, ओमवीर, राहुल व अन्य करीब 10-15 लोग पथराव करने लगे. इस दौरान पुलिस के बीचबचाव की कोशिश पर पूर्व फौजी मंजीत द्वारा असलाह से पुलिस कर्मियों पर सीधा फायर कर दिया गया, जो गनीमत से मिस रहा. पुलिस कर्मी रोकने के लिए बढ़े तो हमलावर उन पर पथराव करने लगे. मंजीत, जुगनू, सुमित, हेमन्त, सुमेर, ओमवीर, भरत किरन, राहुल निवासीगण बालाजीपुरम व अन्य करीब 10-15 लोगों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. गिराकर पीटा. इसमें उपनिरीक्षक चेतन घायल हो गए. हमलावरों ने उप निरीक्षक का गला दबाया. वर्दी फाड़ दी. इस दौरान मौके पर दहशत में भगदड़ मच गई और लोग अपने घरों व दुकानों के शटर बंद करके भागने लगे. कांस्टेबल प्रभाकर ने प्रभारी निरीक्षक को जानकारी देते हुए पुलिस बल की मांग की. इतने में भरत ने पुलिस कर्मियों पर कार चढ़ाने का प्रयास किया गया. पुलिस कर्मी भागकर अपनी जान बचा पाए. इससे गाड़ी मकान की रैम्प में घुस गई. इसके बाद हमलावर असलाह लहराते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए भागने लगे.

उनमें से सुमित सारस्वत पुत्र रामबाबू और हेमन्त पुत्र राजवीर निवासीगण बालाजीपुरम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बाद में कृष्णा व सुमेर को भी धर दबोचा. कुछ देर बाद मौके पर एसएचओ अतिरिक्त पुलिस बल के साथ पहुंच गए. तब तक अन्य आरोपी मौके से फरार हो चुके थे.

बालाजीपुरम में हमले की सूचना पर पहुंचे चौकी इंचार्ज को भी हमलावरों ने पीटा. उन पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया. पुलिस ने मौके से चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी लोगों की पहचान की जा रही है. जो लोग हमला में शामिल हैं, उनको गिरफ्तार किया जाएगा. घटना में शामिल गाड़ी को सीज किया जाएगा और गाड़ी मालिक तथा चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

-डॉ. अरविंद सिंह, एसपी सिटी

 

 

मथुरा न्यूज़ डेस्क

Share this story