उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क ब्रज चौरासी कोस के अंतग्रही परिक्रमा मार्ग के बाद अब बाह्य परिक्रमा मार्ग का भी करीब 4.7 अरब रुपये से निर्माण होगा. मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद इसके निर्माण की कवायद आरंभ कर दी है. इसका स्टीमेट इसी माह शासन को भेजा जाएगा.
उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा कराए जा रहे ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग के निर्माण में बाह्य और अंतग्रही परिक्रमा का विवाद आरंभ हो गया था. सोनई, बेसवां आदि क्षेत्रों के लोग पूरे ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग के निर्माण की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए. इसके बाद गत दिनों यहां आए मुख्यमंत्री योगी ने उन्हें बाह्य परिक्रमा मार्ग के निर्माण कराने की भी घोषणा की थी. इसके लिए लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड ने स्टीमेट बनाना शुरू कर दिया. इसमें करीब 171 किमी बाह्य ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग का निर्माण करीब 4.7 अरब रुपये की लागत से कराया जाएगा. इसका प्रस्ताव इसी अप्रैल माह में शासन को भेजा जाएगा.
300 करोड़ से भूमि अधिग्रहण का प्रस्ताव
बाह्य परिक्रमा मार्ग में करीब 300 करोड़ रुपये से भू अधिग्रहण का प्रस्ताव मुख्य अभियंता ने शासन को भेजा है. इसके अलावा करीब 1.7 अरब रुपए सड़क में व्यय होंगे. इसमें करीब एक करोड़ रुपये प्रति किमी के व्यय की संभावना है.
20 मीटर चौड़ाई में बनेगी 7 मीटर सड़क
बाह्य परिक्रमा मार्ग 20 मीटर चौड़ी भूमि पर बनेगा. इसमें सात मीटर चौड़ी सड़क, इसके दोनों ओर डेढ़-डेढ़ मीटर पक्का फुटपाथ एवं दोनों ओर 5-5 मीटर कच्चा फुटपाथ बनाया जाएगा. चौड़ाई कम होने पर भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा.
खास बातें
● 300 करोड़ से होगा भूअधिग्रहण, 1.7 अरब से सड़क निर्माण
● 7 मी. सड़क, डेढ़-डेढ़ मी. पक्का व 5-5 मी. कच्चा फुटपाथ
● मथुरा-अलीगढ़ जिले में पीडब्ल्यूडी के चार खंड करेंगे निर्माण
● भूअधिग्रहण प्रस्ताव भेजा, इसी महीने जाएगी प्राक्कलन रिपोर्ट
● मथुरा में 126 व अलीगढ़ में 45 किमी बनेगा बाह्य परिक्रमा मार्ग
मुख्यमंत्री की घोषणा पर इसका स्टीमेट बनाया जा रहा है. उसे इसी माह भेज दिया जाएगा. इसमें करीब 4.7 अरब की लागत आने की संभावना है.
-मनोज कुमार सैंगर, एई, पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड
पीडब्ल्यूडी के 4 खंड करेंगे मार्ग निर्माण
ब्राह्य परिक्रमा मार्ग का निर्माण पीडब्ल्यूडी कराएगा. जिले के 126 किमी में 42 किमी प्रांतीय खंड, 84 किमी निर्माण खंड-एक बनाएगा. वहीं अलीगढ़ में 45 किमी मार्ग का निर्माण अलीगढ़ के प्रांतीय खंड एवं निर्माण खंड द्वारा किए जाएंगे.
मथुरा न्यूज़ डेस्क

