Samachar Nama
×

Mathura  पुलिस की मौजूदगी में अलसुबह तीन बजे हटाई अद्धा वाले बाबा की मजार, मजार हटाने के दौरान बंद रहा मथुरा-वृंदावन रोड पर आवागमन, घरों में बंद रहे स्थानीय लोग
 

Mathura  पुलिस की मौजूदगी में अलसुबह तीन बजे हटाई अद्धा वाले बाबा की मजार, मजार हटाने के दौरान बंद रहा मथुरा-वृंदावन रोड पर आवागमन, घरों में बंद रहे स्थानीय लोग


उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  मथुरा-वृंदावन मार्ग के चौड़ीकरण में धौरेरा के पास आड़े आ रही करीब अद्धा बाबा की मजार  तड़के रात में जमींदोज कर दी गई है. पुलिस फोर्स की मौजूदगी के बीच मथुरा-वृंदावन मार्ग पर यातायात बाधित करके प्रशासन ने छह घंटे इसके लिए अभियान चलाया और मजार ढहाने के बाद वहां पर मिट्टी डलवाना शुरू कर दिया. चार महीने पहले लोक निर्माण विभाग ने मजार पक्ष को शिफ्ट करने के लिए कुछ दिनों की मोहलत दी थी.

बता दें कि मथुरा-वृंदावन मार्ग पर मसानी से लेकर पागल बाबा मंदिर तिराहा तक मार्ग को फोर लेन किए जाने का कार्य करीब एक साल से चल रहा है. इस कार्य को पूरा करने का जिम्मा लोक निर्माण विभाग को दिया गया. जिसने 80 प्रतिशत से अधिक कार्य पूर्ण कर लिया है. इस सड़क चौड़ीकरण में धौरेरा के समीप अद्धा बाबा की मजार की वजह से कुछ हिस्सा अधूरा ही बन पाया था. पूर्व में जिला प्रशासन ने समुदाय विशेष के लोगों से वार्ता करते हुए नोटिस जारी किए थे. जिसमें मजार को स्थानांतरित करने की अपील की गई थी.
चार महीने पहले मजार क्षेत्र के आसपास लोक निर्माण विभाग ने बुलडोजर चलाकर समतलीकरण का कार्य शुरु किया था. उस समय यहां समुदाय विशेष के लोगों को मजार हटाने के लिए कुछ दिनों की मोहलत भी दी थी. मजार स्थानांतरण की कोई पहल न देखने पर  तड़के तीन बजे भारी पुलिस फोर्स वहां पहुंच गया. आसपास करीब 500 मीटर क्षेत्र में स्थानीय लोग, गोशाला और मथुरा-वृंदावन मार्ग को फोर्स ने कब्जे में कर लिया. इस क्षेत्र के सभी लोग घरों में रहे. लोगों को किसी कार्य से मजार की तरफ जाने की अनुमति नहीं थी. तड़के करीब तीन बजे से जेसीबी के माध्यम से मजार हटाने का शुरू हुआ कार्य सुबह नौ बजे संपन्न हो गया. इस दौरान मजार हटाने के साथ-साथ कंटेनरों के माध्यम से मिट्टी डलवा दी गई. इस दौरान मीडिया की एंट्री भी प्रतिबंधित रखी गई. नौ बजे के बाद यातायात मथुरा-वृंदावन मार्ग सुचारू हो सका.
वीडियो बनाने वालों को पकड़ा, बाद में छोड़ा कार्रवाई के दौरान दो-तीन युवकों ने वीडियो बनाना शुरू किया तो फोर्स ने उन्हें पकड़कर वहीं बैठा लिया. हालांकि बाद में इन्हें छोड़ दिया गया.


मथुरा न्यूज़ डेस्क
 

Share this story