Samachar Nama
×

Mathura  में डकैती डालने वाले पांच बरेली से गिरफ्तार

Ajmer अजमेर में रिटायर्ड एएसपी के घर चोरी का आरोपित गिरफ्तार
 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  चिनहट इंडस्ट्रियल एरिया स्थित बालाजी ट्रांसफार्मर फैक्टरी में डाका डालने वाले पांच बदमाशों को बरेली से गिरफ्तार किया गया है. वहीं, फैक्टरी से लूटे गए 6500 किलो तांबे के क्वायल पुलिस बरामद नहीं कर पाई है. करीब तीन दिन से चिनहट पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम बदमाशों से पूछताछ कर रही थी. कई जगह डकैतों को साथ लेकर दबिश भी दी गई. पर, लूटे गए तांबे के क्वायल बरामद नहीं हुए.
26  की रात संजीव अग्रवाल की फैक्टरी में नकाबपोश डकैतों ने धावा बोला था. सुरक्षा गार्ड समेत छह कर्मचारियों को बंधक बना कर 80 लाख कीमत का तांबा लूटा गया था. सीसी फुटेज की मदद से पुलिस ने बरेली इंडस्ट्रियल एरिया में बदमाशों के पहुंचने की जानकारी हासिल की थी. इसी आधार पर नरियावल और उड़ता जागीर इलाके से पांच डकैतों को दबोचा गया. जिनसे कई बार पूछताछ के बाद भी तांबे का पता नहीं चल सका. फिलहाल बरामदगी में विफल होने पर पुलिस डकैतों को लेकर लखनऊ आ रही है.

बाराबंकी में परिवहन मंत्री ने पकड़ी ओवरलोडिंग,ट्रक जब्त
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने फिर विभाग के अधिकारियों की लापरवाही को पकड़ा.  की देर रात को देवरिया से लखनऊ जाते समय ताला मोड़ पर दयाशंकर सिंह ने बालू लदी दो ट्रकों को रुकवाया. ओवरलोड ट्रकों को देख उन्होंने मौके पर परिवहन व पुलिस विभागों के अधिकारियों को बुलवाया. उन्होंने नाराजगी जताते हुए दोनों ट्रकों को सीज करा दिया. पीटीओ उमाशंकर मिश्रा ने बताया कि  ट्रक पर  लाख अस्सी हजार तो दूसरे पर  लाख नब्बे हजार जुर्माना ठोंका गया.
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह देवरिया से  लखनऊ के लिए निकले थे. देर रात करीब 10:30 बजे जब अयोध्या लखनऊ-राजमार्ग पर रामसनेही घाट थाना अंतर्गत ताला मोड़ के निकट पहुंचे तो ओवरलोड बालू लदे दो ट्रकों को देखकर रुकवा लिया था. मौके पर बाराबंकी के पीटीओ उमाशंकर मिश्रा व एआरटीओ प्रवर्तन बीके मिश्रा भी पहुंच गए.

मथुरा न्यूज़ डेस्क
 

Share this story