Samachar Nama
×

Mathura  जंक्शन पर ऑटो चालकों ने आरपीएफ जवानों से की अभद्रता

Kanpur  गुंडागर्दी कर बोला-मैं विधायक के यहां से हूं, गुमटी में महिला से अभद्रता, पुलिस ने सामने रौब गांठा

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  जंक्शन की यातायात व्यवस्था में बाधक बन रहे ऑटो चालकों ने आरपीएफ के जवानों के साथ अभद्रता कर दी. अभद्रता करने वाले तीन ऑटो चालकों के खिलाफ आरपीएफ ने केस दर्ज कर उनकी तालश शुरू कर दी है.

जंक्शन रेलवे स्टेशन की मुख्य एंट्री की ध्वस्त होती यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए  की रात आरपीएफ ने अभियान शुरू किया. इसके तहत आरपीएफ जवानों ने यातायात व्यवस्था में बाधक बन रहे ऑटो आदि को सलीके के साथ पार्किंग में खड़ा कराना शुरू किया. इसका विरोध तीन ऑटो चालकों द्वारा किया गया. ऑटो चालकों ने व्यवस्था दुरुस्त कराने में जुटे आरपीएफ के जवानों के साथ अभद्रता शुरू कर दी. इस पर जवानों ने थाने से अतिरक्त जवानों को बुलाया तो अभद्रता करने वाले ऑटो चालक वहां से भाग गए. जवानों के साथ अभद्रता किए जाने का पता लगने के बाद आरपीएफ थाना प्रभारी निरीक्षक अवधेश गोस्वामी भी मौके पर पहुंच गए.

सवारियों के चक्कर में होती है अव्यवस्था

थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि ऑटो चालक सवारियां भरने के चक्कर में वीआईपी गेट के निकट ऑटो खड़ा कर प्लेटफार्म पर पहुंच जाते हैं. उन्हें कई बार बताया जा चुका है कि वह पार्किंग में अपने ऑटो को खड़ा करें, लेकिन वह नहीं मानते हैं. सख्ती होने पर कुछ दिन के लिए हट जाते है उसके बाद फिर पुराने ढर्रे पर आ जाते है.आरपीएफ के जवान जब ऑटो पार्किंग में खड़ा करा रहे थे, तभी तीन ऑटो चालकों ने उनके साथ अभद्रता की और भाग गए. अभद्रता करने वालों के खिलाफ कैस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की जा रही है. अन्य ऑटो चालकों को हिदायत दी गई है कि वह नियत पार्किंग में ही अपने ऑटो को खड़ा कर सवारी तलाश करें.

 

 

मथुरा न्यूज़ डेस्क

Share this story