
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क नौहवारी-नरवारी क्षेत्र में विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया. जिसमें नामी पहलवानों ने प्रतिभाग किया. दंगल में आर्यन पहलवान हनुमान अखाड़ा दिल्ली, अर्जुन पहलवान पारसौली, चिराग पहलवान पारसौली, सचिन पहलवान तिरवाया, बब्बू पहलवान ठेनुआ, शेरा पहलवान राजस्थान ने अपने-अपने प्रतिद्वंदियों को हराकर जीत हासिल की. वहीं महिला पहलवानों में काजल पहलवान पलवल व पुष्पा पहलवान रोहतक ने जीत का परचम लहराया.
दंगल में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे रालोद मुखिया व राज्यसभा सांसद चौ. जयंत सिंह ने पहलवानों के हाथ मिलवाए और कुश्तियों का आनंद लिया. दंगल को संबोधित करते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि वह अपनी राज्यसभा सांसद निधि से मोरकी इंटर कॉलेज के मैदान पर एथलेटिक्स रनिंग ट्रैक बनवाकर नौहवारी-नरवारी के युवाओं को तोहफा देना चाहते हैं. रालोद नेता योगेश नौहवार ने कहा कि मल्लविद्या को जीवंत रखने के लिए कुश्ती-दंगलों का आयोजन समय समय पर होते रहना चाहिए. दंगल का संचालन मेघश्याम चौधरी ने किया. अंतर्राष्ट्रीय कोच प्रताप पहलवान, रामकिशन पहलवान, रमेश पहलवान, राजेन्द्र पहलवान निर्णायक की भूमिका में रहे. दंगल संयोजक पिंटू वी संजीव पहलवान ने आभार प्रकट किया. रालोद के सादाबाद विधायक प्रदीप चौधरी, जिलाध्यक्ष राजपाल भरंगर, अशोक अग्रवाल, सुरेश भगत, राकेश चौधरी पारसौली आदि थे.
मथुरा न्यूज़ डेस्क