Samachar Nama
×

Mathura  आयुषी की हत्या में माता-पिता गिरफ्तार, बेटी की हरकतों से परेशान होकर पिता ने ही दो गोली मार की थी हत्या, रिवाल्वर व कार बरामद
 

Mathura  आयुषी की हत्या में माता-पिता गिरफ्तार, बेटी की हरकतों से परेशान होकर पिता ने ही दो गोली मार की थी हत्या, रिवाल्वर व कार बरामद


उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  यमुना एक्सप्रेस वे पर सूटकेस में मिले शव की शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने घटना का खुलासा कर दिया है. मृत युवती के पिता ने उसकी हरकतों से नाराज होकर अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर घर पर ही हत्या कर दी थी और बाद में उसके शव को कार से यमुना एक्सप्रेस वे के सर्विस रोड पर फेंक कर भाग गये. पुलिस ने हत्यारोपी पिता और सहयोग करने वाली मां को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं हत्या में प्रयुक्त रिवाल्वर, खोखा कारतूस, युवती का मोबाइल और प्रयुक्त कार फोर्ड फिएस्टा को बरामद कर लिया है.
गौरतलब है कि 18 नवंबर को यमुना एक्सप्रेस वे के राया कट के सर्विस रोड पर सूटकेस में युवती का शव मिला था. इसके सीने में गोली लगी थी. शव बरामद करने के बाद एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह, एसपी देहात त्रिगुण बिसेन, एसपी क्राइम व सीओ महावन आलोक सिंह के नेतृत्व में 14 टीमों को युवती की शिनाख्त व खुलासे में लगाया गया था. लोकल इंटेलीजेंस व मैनुअल सूचना पर  शव की शिनाख्त थाना बदरपुर के गली-65 गांव मोड निवासी मूल निवासी देवरिया के सुनाडी गांव नितेश यादव की पुत्री आयुषी (21) के रूप में हुई थी. एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बुधवार शाम घटना का खुलासा करते हुए बताया कि शिनाख्त के बाद युवती के परिजन माता-पिता व बेटे से अगल-अलग बात की गयी. गहनता से पूछताछ की तो वह टूट गये.
कई जिलों में घूमती रही पुलिस शव मिलने के बाद से ही पुलिस टीमें शिनाख्त में जुटी थीं. टीमें लखनऊ, फरीदाबाद (हरियाणा), दिल्ली, कानपुर, आगरा, अलीगढ, हाथरस, भरतपुर तक गई थी.
युवती के घर दिल्ली गयी फोरेंसिक टीम पुलिस टीम फोरेंसिक टीम के साथ नितेश के घर रवाना हो गई है. वहां भी जांच कर साक्ष्य जुटाए जाएंगे.
खुलासा करने वाली टीम को डीजीपी ने दी शाबाशी युवती के हत्या के मामले का खुलासा करने वाली टीम को डीजीपी ने शाबासी दी है. एसपी देहात त्रिगुण बिसेन, सीओ महावन आलोक सिंह के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक राया ओमहरि वाजपेयी, प्रभारी निरीक्षक स्वॉट अजय कौशल, सर्विलांस प्रभारी विकास कुमार, चौकी प्रभारी राया कट हरेन्द्र कुमार आदि है.

पिता ने स्वीकार किया बेटी की हत्या करना
एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस पूछताछ में पिता नितेश यादव ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से दो गोली मारकर बेटी की हत्या करना स्वीकार किया. पुलिस पूछताछ में नितेश यादव ने बताया कि वह आयुषी के चाल चलन को लेकर नाराज था. अक्सर वह घर से चली जाती थी. कभी-कभी दो-तीन दिन बाद घर आती थी. इसको लेकर पिता की अक्सर कहासुनी होती थी तो लगातार हो रही बदनामी से आजिज आकर पिता ने उसकी गोली मारकर हत्या कर शव फेंकना स्वीकार कर लिया.
अक्तूबर माह में कर ली थी आर्यसमाज मंदिर में शादी
पुलिस सूत्रों के अनुसार युवती के शव की शिनाख्त के बाद हत्याकांड का खुलासा हो गया तो पता चला कि युवती आयुषी ने पिछले माह यानि अक्तूबर माह में भरतपुर के छत्रपाल नामक युवक के साथ आर्य समाज मंदिर विवाह बंधन ट्रस्ट स्कूल ब्लॉक, शाहदरा में शादी कर ली थी. इसका मैरिज प्रमाणपत्र पर 13 अक्तूबर को प्राप्त किया था. आयुषी बीसीए फाइनल ईयर की छात्रा थी. वह देहली ग्लोबल इंस्टीट्यूट एंड टैक्नोलोजी जनकपुरी दिल्ली में पढ़ रही थी.
हत्या करके शव को सूटकेस में रख दिया
एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि 17 नवंबर को दोपहर दो बजे बेटी की घर पर ही दो हत्या कर दी थी. बाजार से पॉलीबैग लाकर शव को उसमें रख लाल शूटकेस में रख दिया.18 नवंबर को तड़के पत्नी के साथ अपनी कार में शव रखने के बाद नेशनल हाईवे होकर मथुरा आये. एक्सप्रेस-वे पर वृंदावन कट के अंडरपास से करीब सुबह 650 बजे सर्विस रोड पर झाडियों में शूटकेस फेंक कर यमुना एक्सप्रेस वे से नोएडा की ओर चले गये.
देवरिया से बनवाया था रिवाल्वर का लाइसेंस
एसपी सिटी ने बताया कि युवती के पिता नितेश यादव ने अपने मूल निवास जनपद देवरिया से पूर्व में रिवाल्वर का लाइसेंस बनवाया था. इसे वह अपने दिल्ली निवास पर लेकर रह रहा था. आयुषी का बुधवार दोपहर पोस्टमार्टम कराया गया. एक महिला चिकित्सक समेत तीन चिकित्सकों के पैनल से वीडियोग्राफी के मध्य पोस्टमार्टम कराया गया. इस दौरान उसके शरीर से एक गोली बरामद की है. उसे सील कर दिया गया है. युवती के दो गोली मारी गईं थीं, एक गोली पार हो गई.


मथुरा न्यूज़ डेस्क
 

Share this story