Samachar Nama
×

Mathura  एक्सप्रेस-वे जाम करने जा रहे किसान मनाए, ब्लॉक मुख्यालयों पर चल रहे धरना-प्रदर्शन में किसानों ने की महापंचायत
 

Mathura  एक्सप्रेस-वे जाम करने जा रहे किसान मनाए, ब्लॉक मुख्यालयों पर चल रहे धरना-प्रदर्शन में किसानों ने की महापंचायत


उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के धरनारत किसान  एक्सप्रेस-वे जाम करने पहुंच गए. बमुश्किल अधिकारियों ने उन्हें मना तो लिया, लेकिन अब राष्ट्रपति से इच्छामृत्यु की मांग करने वाले पांच किसानों ने करने का ऐलान किया है.
बलदेव, राया एवं मांट विकास खंडों पर बेसहारा गोवंश की समस्या के समाधान को लेकर धरनारत किसान कार्यकर्ताओं ने  राष्ट्रपति के नाम खून से लिखकर ज्ञापन दिया था. इसमें भूख हड़ताल पर बैठे पांच किसानों ने इच्छामृत्यु की मांग की है. वहीं  मांट तहसील पर एकत्रित हुए किसानों ने पंचायत की. इसमें प्रशासन की उपेक्षा से आक्रोशित होकर एक्सप्रेस-वे पर पैदल शांति मार्च निकालने का निर्णय लिया. इसके लिए किसान जावरा अंडरपास के लिए रवाना हुए तो पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए. आनन-फानन में थाना प्रभारी निरीक्षक ललित भाटी मयफोर्स पैदल मार्च में शामिल हो गए. रास्ते में वह लगातार किसानों को समझाते रहे. उन्होंने तहसील अध्यक्ष सोनवीर चौधरी की डीएम व एसडीएम से भी फोन पर वार्ता कराई. तहसीलदार मनीष भदौरिया ने जावरा रोड के बम्बे पर किसानों को रोक लिया. उन्होंने कहा कि आवारा गोवंश के लिए प्रत्येक न्याय पंचायत में गोशाला बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा है.

जलभराव से निजात दिलाने के भी प्रस्ताव भेजे हैं. वहीं बलदेव ब्लॉक में महापंचायत कर एक्सप्रेस-वे पर पैदल मार्च स्थगित करने का निर्णय लिया. इसके बाद तहसील अध्यक्ष ने एक्सप्रेस-वे कूच स्थगित कर धरना जारी रखने का ऐलान किया. मंडल अध्यक्ष राजकुमार तौमर एवं जिलाध्यक्ष डा. संदीप छोंकर ने कहा कि किसान सर्दी में दिन-रात धरने पर बैठे हैं. पांच दिन बाद भी उनकी किसी ने सुधि नहीं ली. अपनी मांगों के लिए हटेंगे नहीं. उन्होंने बताया कि इच्छामृत्यु की मांग कर रहे किसानों को समझाने के काफी प्रयास किए, लेकिन अब उन्होंने 23 नंवम्बर तक धरने में डीएम के न पहुंचने पर आत्महत्या करने का फैसला लिया है. इसके लिए किसानों ने  बलदेव ब्लॉक पर फांसी के फंदे भी तैयार कर उनके साथ तैयार रहने का प्रदर्शन किया.
इसमें उदयवीर सरपंच, अवधेश रावत, हरपाल प्रधान, अर्जुन चाचा, लाल सिंह, सोबरन सिंह, विपत्ति काका, बिरला सिंह, छोटू हलवाई, थोलू प्रधान, तेजपाल तोमर, मनीराम, धमेंद्र प्रधान, मुकेश प्रधान, रतन बाबा, खुशी पहलवान, सोनू सिकरवार, विनीस गौतम, बनी सिंह, देवेंद्र गौतम, ओमप्रकाश, राम सिंह, रामवीर सिंह, बच्चू सिंह, बनवारी लाल शर्मा, पीतम सिंह, बाँके लाल आदि मौजूद रहे.
ब्लॉक में नहीं मिल रहा पानी
धरनारत किसान ब्लॉक की अव्यवस्था से भी परेशान हैं. उन्होंने कुछ दिन पूर्व ब्लाक में लाखों रुपये से बीडीओ प्रीतम सिंह द्वारा लगवाए आरओ के लंबे समय से बंद होने का आरोप लगाया. उन्होंने ब्लॉक में धरनाकारी किसानों को पानी, टॉयलेट की मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिलने का आरोप लगाया.


मथुरा न्यूज़ डेस्क

Share this story