Samachar Nama
×

Mathura  राष्ट्रीय लोक अदालत में 2 लाख 55 हजार 381 वाद निस्तारित
 

Mathura  राष्ट्रीय लोक अदालत में 2 लाख 55 हजार 381 वाद निस्तारित


उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   राष्ट्रीय लोक अदालत में  जिला मुख्यालय कलक्ट्रेट, तहसील स्तर पर कुल 3 लाख 012 हजार 84 वाद निस्तारण हेतु नियत किये गये, जिनमें से 2 लाख 55 हजार 381 वादों का निस्तारण किया गया जनपद न्यायाधीश, द्वारा 39 सिविल वाद, आर्विट्रेशन के 6 व 1 फौजदारी वाद का निस्तारण किया गया प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय द्वारा 74 पारिवारिक वाद तथा अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय द्वारा 41 पारिवारिक वाद निस्तारित हुए
 राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारम्भ जनपद न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष आशीष गर्ग द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया राष्ट्रीय लोक अदालत में वैवाहिक वादों से सम्बंधित गठित पीठ द्वारा प्री-लिटिगेशन प्रार्थना-पत्रों में 03 प्रार्थना-पत्रों का निस्तारण किया गया प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय आशीष जैन द्वारा 4 वैवाहिक जोड़ों के मध्य उत्पन्न हुए विवाद को समाप्त कराया गया
न्यायालय के समक्ष पति-पत्नी ने एक दूसरे को माला पहनाकर अपने नये जीवन का शुभारम्भ किया इस अवसर पर पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना प्रतिकर न्यायाधिकरण राकेश कुमार त्रिपाठी, अध्यक्ष उपभोक्ता फोरम नवनीत कुमार, अध्यक्ष स्थायी लोक अदालत विमल प्रकाश शुक्ला, नोडल अधिकारी/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अभिषेक पाण्डेय, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश और सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीरू शर्मा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट उत्सव गौरव राज सहित समस्त न्यायिक अधिकारी, कर्मचारी, अधिवक्ता उपस्थित रहे

दो प्राचीनतम वाद भी निस्तारित
राष्ट्रीय लोक अदालत में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, मथुरा उत्सव गौरव राज द्वारा वर्ष 2009 का एक प्राचीनतम वाद तथा अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, प्रथम सोनिका वर्मा द्वारा वर्ष 1997 के एक प्राचीनतम वाद का निस्तारण किया गया


मथुरा न्यूज़ डेस्क
 

Share this story